IPL 2024 में इन फ्रेंचाइजियों को लगेगा बड़ा झटका, ये प्लेयर्स देंगे धोखा, इस वजह से 'प्लेऑफ' में नहीं लेंगे हिस्सा!
Published - 26 Mar 2024, 12:02 PM

Table of Contents
IPL 2024: भारत में इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लगी IPL की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें देश विदेश के तमाम स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत होगी उसके करीब 5 दिन पहले IPL 2024 का फाइनल मुकातबला खेला जाएगा. ऐसे में टी20 विश्व कप में अपनी अपनी टीमों का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकते हैं. जिससे प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की टेंशन बढ़ सकती है.
IPL 2024 में ये प्लेयर्स नहीं लेंगे प्लेऑफ में हिस्सा
- आईपीएल 2024 के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से हो चुकी है. जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. जबकि 4 दिन बाद यानी 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी.
- उससे पहले सभी टीमों को वार्मअप मैच भी खेलने हैं. ऐसे में आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी आईपीएल सीजन को बीच में छोड़कर वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो सकते हैं.
- हालांकि जो टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं पाती है तो उन प्लेयर्स को जाना पड़ सकता है. जबकि उदाहरण के तौर पर विराट कोहली टीम RCB प्लेऑफ में जगह बना लेती है तो उन्हें मजबूरन भारत में रूकना पड़ेगा.
आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ी भर सकते हैं उड़ान
- टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम 2 वार्म अप मैच खेलेगी.
- उससे टीमों को वहां पहुंचना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों को IPL 2024 के खत्म होने के बाद 27 मई और 28 मई को रवाना पड़ सकता है.
- IPL के क्वालीफाइयर मुकाबले 20 मई तक खेले जाएंगे. जिन प्लेयर्स की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो उन खिलाड़ियों को पहले खेमे में रवाना किया जा सकता है.
- बता दें कि इस साल किसी भी हाल में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी.
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत को 4 मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आयरलैड के खिलाफ करेगी. जबकि हाइवोल्टेज मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून- भारत बनाम अमेरिका
15 जून- भारत बनाम कनाडा
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शेड्यूल का हुआ ऑफिशियल ऐलान, जानिए कब-कहां और कितने मुकाबले खेले जाएंगे
Tagged:
indian cricket team RCB IPL 2024 T20 World Cup 2024ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर