भारत-अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में फंसा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर, अब बर्बाद होगा पूरा क्रिकेट करियर

Published - 14 Dec 2025, 09:23 AM | Updated - 14 Dec 2025, 09:26 AM

Team India

Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ में न्यू चंडीगढ़ में हुए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत (Team India) को 51 रनों से हराकर सीरीज़ को 1–1 की बराबरी पर ला दिया। अब सीरीज़ का तीसरा टी20 मैच कल, यानी 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के एक गेंदबाज़ का गेंदबाज़ी एक्शन अवैध पाया गया है, जिसके चलते उन पर गेंदबाज़ी प्रतिबंध लग सकता है। यदि यह प्रतिबंध लागू होता है, तो इससे इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

टी20 सीरीज़ के बीच संदिग्ध एक्शन में फंसा Team India का गेंदबाज़

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम (Team India) के एक गेंदबाज़ का संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन सामने आया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा हैं। दीपक हुड्डा संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन वाले खिलाड़ियों की सूची में अभी भी बने हुए हैं।

30 वर्षीय यह ऑलराउंडर फिलहाल घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की ओर से खेल रहे हैं और पिछले आईपीएल सीज़न की तरह इस बार भी उन्हें संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 13 दिसंबर को, 16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज़ियों को हुड्डा के गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की है।

पिछले IPL सीज़न में गेंदबाज़ी नहीं कर पाए हुड्डा

पार्ट-टाइम ऑफ-स्पिन गेंदबाज़ दीपक हुड्डा ने पिछले आईपीएल सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सात मुकाबले खेले थे, लेकिन इनमें से किसी भी मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की थी।

हालांकि इसके बाद बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट्स में उन्होंने कुल छह ओवर फेंके हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी का एक ओवर और मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पांच ओवर शामिल हैं।

आखिरी बार 8 दिसंबर को करते दिखे थे गेंदबाज़ी

दीपक हुड्डा को आखिरी बार 8 दिसंबर को गेंदबाज़ी करते देखा गया था, जब राजस्थान की टीम ने झारखंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। उस मैच में हुड्डा ने अहमदाबाद में तीन ओवर डाले, 24 रन देकर तीन विकेट झटके।

अगर उनका गेंदबाज़ी एक्शन दोबारा संदिग्ध पाया जाता है, तो आईपीएल में उनके गेंदबाज़ी करने पर प्रतिबंध लग सकता है।

ऑक्शन में AL1 कैटेगरी में शामिल, अन्य खिलाड़ी भी निगरानी में

टीम इंडिया (Team India) के लिए 10 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके दीपक हुड्डा अबू धाबी में होने वाले आईपीएल ऑक्शन में AL1 (ऑलराउंडर) कैटेगरी में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल हैं। इस कैटेगरी में कुल सात खिलाड़ी हैं, जिनमें वेंकटेश अय्यर, वानिंदु हसरंगा और रचिन रवींद्र जैसे नाम भी शामिल हैं।

हुड्डा के अलावा संदिग्ध एक्शन की सूची में जम्मू-कश्मीर के 29 वर्षीय लेफ्ट-आर्म स्पिनर आबिद मुश्ताक भी शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। वहीं कर्नाटक के ऑफ-स्पिनर केएल श्रीजीत और मध्य प्रदेश के ऋषभ चौहान पहले से ही आईपीएल में गेंदबाज़ी पर प्रतिबंध झेल रहे खिलाड़ियों की सूची में हैं।

ये भी पढ़े : जनवरी में अब ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट खेलेगा भारत, 16 खिलाड़ियों का दल फिक्स, गिल कप्तान पंत उपकप्तान

Tagged:

team india IND VS SA deepak hooda
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play