Team India: इन 2 ओपनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 7 जनवरी के बाद से कभी नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: इन 2 ओपनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 7 जनवरी के बाद से कभी नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

Team India: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने जा रही है. यह मैच नए साल में भारत का पहला मैच होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, जो 7 जनवरी तक चलेगा. इस मैच के बाद कई फैंस को बड़ा झटका लगेगा. क्योंकि इस दिन दो ओपनर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...

Team India के दूसरे मैच के दिन 2 ओपनर बल्लेबाज लेंगे संन्यास

David Warner David Warner

मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन खिताब 2024-25 के तहत टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसी तरह भारतीय टीम (Team India) अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरी ओर, पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेल रहा है. इन दोनों सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 3 जनवरी को खेला जाएगा, जो 7 जनवरी तक चलेगा. इन दोनों मैचों के बाद अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे.

एल्गर टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे अपना विदाई टेस्ट

Dean Elgar

साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया (Team India ) के बीच 3 जनवरी से केपटाउन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का आखिरी मैच होगा. वह वनडे और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वनडे और टी20 के बाद वह टेस्ट से भी संन्यास ले लेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने काफी पहले ही कर दी थी.

भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच उनका विदाई मैच होगा. मालूम हो कि डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 185 रन की शानदार पारी खेली थी. अगर डीन एल्गर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.08 की औसत से 5333 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 14 शतक और 23 अर्धशतक हैं.

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के साथ वनडे को भी कहा अलविदा

डीन एल्गर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे. मालूम हो कि वॉर्नर ने काफी पहले ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद अब उन्होंने वनडे क्रिकेट भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि डेविड वॉर्नर अभी भी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टी20I मैचों में खेलते नजर आएंगे.

वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए अब तक 111 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44.59 की औसत से 8695 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक लगाए हैं. वहीं वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 161 वनडे मैचों में 45.01 की औसत से 6932 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट में 22 शतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: कभी रोहित-द्रविड़ के लिए था स्पीड का 30 मार खां, आज टीम इंडिया के गैराज में गिन रहा है संन्यास के दिन

Dean Elgar team india