SA vs IND: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने जा रही है. यह मैच आज यानी 3 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. पहला मैच हारने के बाद भारत अफ्रीका के खिलाफ (SA vs IND) टेस्ट सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अन्यथा, मेन इन ब्लू अफ़्रीकी धरती पर क्लीन स्वीप का शिकार होना पड़ सकता है. इस अहम मुकाबले से पहले बोर्ड ने टी20 में एक टीम की कप्तानी में बदलाव किया है. बोर्ड ने 33 साल के स्टार खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है.
SA vs IND दूसरे टेस्ट मैच से पहले यह खिलाड़ी बना टी20 टीम का कप्तान
साउथ अफ्रीका बनाम भारत (SA vs IND)के दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई है, इसके बाद टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी और यहां उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए जहां पाकिस्तान टीम का ऐलान पहले ही हो चुका था वहीं अब कीवी टीम का भी ऐलान हो गया है.
भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेले थे केन विलियमसन
साउथ अफ्रीका बनाम भारत (SA vs IND) दूसरे टेस्ट से पहले क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान किया और 33 साल के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को कीवी टीम की कमान सौंपी. आपको बता दें कि विलियमसन लंबे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर हैं. वह करीब 14 महीने बाद जनवरी में फिर से टी20 क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. स्टार बल्लेबाज ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था. वह आखिरी बार टी20 जर्सी में 20 नवंबर 2022 को भारतीय टीम के खिलाफ ओवल में दिखे थे. इस मैच में भारतीय टीम ने 65 रनों से मैच जीत लिया.
Captain Kane Williamson is back in T20I....!!!
He will be playing his first T20I after 14 months on January 12th against Pakistan. pic.twitter.com/0B7DiylGzb
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024
केन विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी
केन विलियमसन ने 52 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की कप्तानी पारी खेली, लेकिन टीम के किसी अन्य खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया. ऐसे में 14 महीने बाद विलियमसन की वापसी से साफ संकेत मिल रहे हैं कि वह इस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. वह टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मैट हेनरी की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम की टीम की बात करें तो इसे नीचे देखा जा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन (केवल तीसरे टी20 के लिए), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स (पहले और दूसरे मैच के लिए), टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी