वीडियो: कोलकाता में दिखी डेविड वार्नर की दबंगई, बारिश के समय अम्पायर को फैसला बदलने के लिए ऐसे कर रहे थे मजबूर
Published - 22 Sep 2017, 05:49 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. कप्तान विराट कोहली (92)और अजिंक्य रहाणे (55)के अर्धशतकों के बावजूद टीम इंडिया आज यहां दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर्स में 252 रन बनाए.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आखिरी तक हार न मानने का इतिहास एक बार फिर दिखा, जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज केन रिचर्डसन ने एक नो गेंद डाली, जिसपर हार्दिक पंड्या ने शॉट खेल दिया और अंपायर ने गेंद नो करार दी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसके बावजूद भी हार्दिक को आउट दी जाने की पहल करते रहे.
क्या था पूरा मामला-
https://twitter.com/prashant1347/status/910838620952469505
भारतीय पारी के दौरान 47वां ओवर केन रिचर्डसन कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने फुलटॉस गेंद डाली. फुलटॉस गेंद पर पांड्या का कैच उछला स्टीव स्मिथ ने कैच पकड़ा, लेकिन कमर के ऊपर गेंद थी लिहाजा नो बॉल करार दी गई. तो स्मिथ ने इसके साथ रन आउट भी करने की कोशिश की. लेकिन अंपायर का मानना था कि कैच पकड़ने के बाद यह डेड गेंद हो गई थी लिहाजा हार्दिक पांड्या क्रीज पर सुरक्षित हैं.
हालंकि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यह मानने को तैयार नही थे. कप्तान सहित बाकी खिलाड़ी अंपायरों के साथ उलझे रहे. इसके तुरतं बाद बारिश होने लगी. खेल थोड़ी देर के लिए रुक गया जब खेल शुरू होने को था तब भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर अंपायरों से फैसले को बदलने के लिए कहते हुए नजर आए.
भारत ने दर्ज की शानदार जीत-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान को 50 रन से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के 92 रन की बदौलत 252 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.1 ओवर में 202 रन पर ऑल आउट हो गई.