New Update
IPL: क्रिकेट जेन्टलमेन का गेम कहा जाता है.लेकिन इस बात से भी परहेज नहीं करना चाहिए कि क्रिकेट और मैच फिक्सिंग का एक दूसरे से चोली-दामन का साथ रहा है.कई खिलाड़ियों ने चंद पैसों के लिए इस खेल को बदनाम करके रख दिया है. इस दिनों भारत में IPL का खुमार है. फैंस 17वें सीजन को हर बार की तरह इस टूर्नामेंट को त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच मैच फिक्सिंग (Match Fixing) को लेकर दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है.
IPL बीच मैच फिक्सिंग को लेकर मचा बवाल
- विश्व भर की निगाहें IPL पर है. जहां दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मैच फिक्सिंग (Match Fixing) में भारतीय खिलाड़ी का नाम सामने आने के बाद खलबली सी मच गई है.
- दरअसल, श्रीलंका में खेली गई लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी खेली गई थी. जिसमें एक टीम के मालिक और भारतीय नागरिक योनी पटेल और पी आकाश के साथ मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे. इन दोनों भारतीय पर फिक्सिंग के आरोप है.
कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन
- रिपोर्ट्स के मुताबिक8 से 19 मार्च के बीच कैंडी के पाल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में मैच फिक्स करने की कोशिश की थी.
- बता दें कि योनी पटेल कैंडी स्वैम्प आर्मी टीम के मालिक हैं. जिन पर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था. शुक्रवार को कोर्ट ने इस मामले पर बड़ा एक्शन लेते हुए जमानत की अर्जी को ठुकरा दिया है.
- इतना ही नहीं कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए देश से बाहर जाने पर भी एक महिने के लिए बैन लगा दिया है.
आरोप सिद्ध होने पर हो सकती है इतने साल की जेल
- लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में हुई मैच फिक्सिंग ने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है. योनी पटेल और पी आकाश पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो कोर्ट दोनों भारतीयों को 10 साल की सजा सुना सकता है और मोटा हर्जाना भी भरना पड़ सकता है.
- बता दें कि इस मामले की शिकायतश्रीलंका के पूर्व कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के अध्यक्ष उपुल थरंगा और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नील ब्रूम कराई थी.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस के बाद रोहित शर्मा इस टीम का थाम सकते हैं हाथ, फ्रेंचाइजी को खल रही है अनुभवी कप्तान की कमी