बाप 1 नंबरी, तो बेटा निकला 10 नंबरी, रिकी पोंटिंग के सपूत ने दिखाई मास्टर क्लास, पिता की ही कर दी कुटाई, VIDEO वायरल

Published - 30 Mar 2025, 10:40 AM

VIDEO: आपीएल 2025 में के दौरान रिकी पोंटिंग से बेटे ने दिखाई मास्टर क्लास, पिता की ओवर में लगा दी चौ...
VIDEO: आपीएल 2025 में के दौरान रिकी पोंटिंग के बेटे ने दिखाई मास्टर क्लास, पिता की ओवर में लगा दी चौके-छक्कों की झड़ी Photograph: (Google Images)

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी 2003, 2007 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 बार वर्ल्ड कप दिलाया है. लेकिन, संन्यास लेने के बाद वह उन्होंने अपना करियर कोचिंग के रूप में दोबारा शुरु कर लिया है. आईपीएल में पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन, IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. पंजाब का सामना 1 अप्रैल को लखनऊ से होगा. उससे पहले पोंटिंग अपने बेटे फ्लेचर पोंटिंग को ट्रेनिंग देते हुए आए. इस दौरान नन्हे पोटिंग ने पिता के ओवर में एक से बढ़कर एक शॉट्स दिखाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Ricky Ponting के बेटे को कराई ट्रेनिंग

Ricky Ponting के बेटे को कराई ट्रेनिंग
Ricky Ponting के बेटे को कराई ट्रेनिंग Photograph: (Google Images)

कहते हैं ना जैसा बाप, वैसा बेटा...., ये कहावत रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बेटे पर पूरी तरह से सटीक बैठती है. क्योंकि, फ्लेचर पोंटिंग बिल्कुल अपने पिता की तरह से बैटिंग करना पसंद करते हैं. उनका अंदाज और तेवर पिता की तरह है. वह अपने पिता की तरह सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं.

वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पोंटिंग अपने बेटे को नेट सत्र पर अभ्यास करा रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि फ्लेचर पोंटिंग ने पिता के ओवर में कवर ड्राइव, पुल शॉट, स्ट्रेट ड्राइव जैसे शॉट्स लगाए. ठीक इसी तरह कभी पोंटिंग भी खेल के मैदान पर गेंदबाजों पर इस तरह के शॉट्स लगाते थे. बता दें वीडियो सामने आने के बाद फैंस फ्लेचर पोंटिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

पंजाब अगले मैच में लखनऊ से भिड़ेगी

पंजाब के लिए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हेड कोच के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में पंजाब को पहले मैच में जीत मिली थी. वहीं अब पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दूसरा मुकाबला 1 अप्रैल को को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में अय्यर पर सबकी निगाहे रहेगी. क्योंकि, उन्होंने पिछले मुकाबले में नाबाद 97 रनों की पारी पा खेली और 3 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Tagged:

Ricky Ponting IPL 2025 PUNJAB KINGS