बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच SRH ने खेला बड़ा दाव, काव्या मारेन ने 5 विकेट हॉल लेने वाले एक्सपर्ट की कराई सर्पराइज़ एंट्री
Published - 05 May 2025, 02:19 PM | Updated - 05 May 2025, 02:22 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. एसआरएच की टीम ने 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 7 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जबकि बड़ी मुश्किल से 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई.
हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्होंने बीच सीजन में बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज की टीम में सरप्राइज एंट्री कराई है जो अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए 5 विकेट लेना का एक्सपर्ट माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में.
काव्य मारन ने SRH की में इस खिलाड़ी को किया शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की. राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में 44 रनों से जीत अर्जीत की. उसके बाद टीम को ऐसी नजर लगी कि लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
उसके बाद से एसआरएच का हार सिलसिला जारी है जो इस समय थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं इस दौरान SRH की टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है कि काव्या मारन ने बीच सीजन में 22 साल बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज हर्ष दुबे (Harsh Dubey) को स्क्वाड में शामिव किया है.
हर्ष दुबे को स्मरण रविचंद्रन के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है
22 वर्षीय हर्ष दुबे (Harsh Dubey) की किस्मत ने अचानक पटली मारी है, उनका इस साल आईपीएल में खेलने का सपना पूरा हो सकता है. बता दि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हर्ष दुबे को स्मरण रविचंद्रन के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है. बता दें कि स्मरण रविचंद्रन को भी ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज ऐडम जेम्पा के चोटिल होने के बाद टीम में रिप्लेसमेंच के रूप में ही चुना गया था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हर्ष दुबे 8 बार चटका चके हैं 5 विकेट
हर्ष दुबे (Harsh Dubey) एक स्पिन बॉलिंग ऑल राउंडर है जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विदर्भ की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. हर्ष दुबे को फाइव विकेट लेने का एक्सपर्ट पाना जाता है. बदा दें कि दुबे ने FC में 18 मैच खेले हैं. जिनकी 32 पारियों में 97 विकेट लिए हैं.
दुबे 100 विकेट पूरे करने से महज 3 विकेट दूर है. बता दें कि इस दौरान हर्ष दुबे ने 8 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा किया है. जबकि 2 बार 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आईपीएल मेंं डेब्यू का मौका मिलका है तो कैसा प्रदर्शन करते हैं.
Tagged:
SRH IPL 2025 kavya maran HarshDubey Smaran Ravichandran Adam Zampa