/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/Q1vZiM6QXkYYH8KPbDlH.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। सिर्फ 27 साल के युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया है। प्रतिभावान खिलाड़ी ने छोटी उम्र में संन्यास लेने की जो वजह बताई है, उसे सुनकर सभी दंग रह गए हैं। साथ ही क्रिकेटर ने एक साथ सभी फॉर्मेट छोड़ दिए है, उनका ये फैसला चर्चा में आ गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रिटायरमेंट के बाद वो कोचिंग के लिए तैयार रहेंगे। कौन है ये क्रिकेटर, जिसने लिया रिटायरमेंट का फैसला? जानिए...
IPL 2025 के बीच इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वां सीजन के मैच बेहद रोमांचक चल रहे हैं। युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से सभी की तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन लीग (IPL 2025) के बीच 27 साल के क्रिकेटर विल पुकोवस्की ने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने सभी फॉर्मेट में क्रिकेट छोड़ने की बात कही है। जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। विल पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर विरोधी टीमों के लिए खतरनाक साबित हुए हैं। लेकिन अब क्रिकेटर ने संन्साय लेकर सभी को हैरान कर दिया है।
IPL 2025 के बीच विल ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?
सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को एक साथ अलविदा कर दिया है। 27 साल में उन्होंने रिटायरमेंट का अहम फैसला इंजरी की वजह से लिया है। विल पुकोवस्की ने बताया कि वो मैदान पर लगने वाली चोटों से परेशान हो गए हैं। इंजरी की वजह से ही उनका करियर खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि
मैं फिर से किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा। उस (पिछली चोट) के बाद के कुछ महीनों में मुझे कुछ भी करने में संघर्ष करना पड़ा, घर के चारों ओर घूमना एक संघर्ष था। वहीं, मेरी मंगेतर नाराज थी, क्योंकि मैं कामों में हाथ नहीं बंटाता था। मैं बहुत सोता था। उन्होंने बताया कि चोट के बाद बहुत से लक्षण दूर नहीं हुए, जिसके कारण मैंने ये निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पहले कुछ महीने भयानक थे, चीजें मेरे साथ नहीं रहीं।
विल पुकोवस्की के रिटायरमेंट के बाद कोचिंग में आने की बात भी कही। उनके रिटायरमेंट लेने के बाद विक्टोरियन प्रीमियर साइड मेलबर्न ने अपना मुख्य कोच घोषित किया है। बता दें, विल पहले ही चैनल सेवन के साथ कमेंट्री की भूमिका निभा चुके हैं। पुकोवस्की ने कहा कि उनका जीवन बदल गया है और उनके आखिरी मैच के बाद से 12 महीने आसान नहीं रहे हैं।
भारत के खिलाफ Will Pucovski ने किया था डेब्यू
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने साल 2021 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 72 रन की शानदार पारी भी खेली। उन्होंने संन्यास को लेकर कहा कि मेडिकल पैनल ने मुझे रिटायर होने की सिफारिश की और इसे स्वीकार करना वास्तव में कठिन था। मुझे लगा कि मैं कुछ चीजों के साथ पहाड़ी पर आ रहा हूं। तकनीकी रूप से आप किसी को किसी भी चीज़ से रिटायर नहीं हो सकते। मुझे ये स्पष्ट कर दिया गया था कि यह एक मजबूत सिफारिश थी, लेकिन अंतिम निर्णय मेरे ऊपर था। क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास में 36 मैचों में 2350 रन की पारी खेली है।
देखें ट्वीट-
🚨 WILL PUCOVSKI RETIRED FROM CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
- 27 year old Will Pucovski retired as he is still suffering from scary symptoms from repeated concussions. pic.twitter.com/EwSie5mDKu
ये भी पढ़ें- 1/2 गेंद का है मेहमान, फिर भी 4 करोड़ की सैलरी ले रहा ये भारतीय बल्लेबाज, अपनी ही टीम पर बना बोझ