IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. प्लेऑफ की तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ हो रही है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स को छोड़ दिया जाए तो लखनऊ, केकेआर, एसआरएच और सीएसके 3 स्थानों के लिए कड़ा संघर्ष कर रही हैं. इसी बीच आईसीसी ने टेस्ट रैकिंग (ICC Test Ranking) जारी की है जिसमें भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम को घाटा हुआ है.
ये टीम बनी नंबर 1
- टी 20 के महाकुंभ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहला स्थान हासिल कर लिया है.
- टेस्ट रैंकिंग की सालाना अपडेट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पिछड़ गई है. टीम इंडिया अब दूसरे नंबर पर चली गई है.
- बता दें पूर्व में टीम इंडिया का नंबर वन रैंकिंग पर कब्जा था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जरुरी है कि टीम की रैंकिंग टॉप रहे.
- अभी बहुत सारे मैच खेले जाने हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल सीरीज भी शामिल है. अगर भारतीय टीम का उस दौरे पर खराब प्रदर्शन रहा तो फिर फाइनल में पहुँचना मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से जानबूझकर बाहर किया गया ये तेज गेंदबाज! तो सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, दिया करारा जवाब
टॉप 10 टीमों की लिस्ट
आईसीसी द्वारा जारी टॉप टेन टेस्ट देशों की सूची में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, इंग्लैंड तीसरे, साउथ अफ्रीका चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें, पाकिस्तान छठे, श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नवें और जिंबाब्वे दसवें स्थान पर है. 11 वें नंबर पर आयरलैंड और 12 वें नंबर पर अफगानिस्तान है. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद जब टेस्ट का सीजन शुरु होगा तो फिर टीमों की रैंकिंग में बदलाव आएगा.
टी 20 फीवर के बाद लौटेगा टेस्ट का दौर
- मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया पर आईपीएल 2024 (IPL 2024) खुमार है. 26 मई को फाइनल के साथ ही आईपीएल के इस सीजन की समाप्ती हो जाएगी.
- इसके बाद टी 20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 से 29 जून तक खेला जाना है. टी 20 विश्व कप की समाप्ती के बाद ही टेस्ट का सीजन शुरु होगा.
- भारतीय टीम के टेस्ट दौरों की बात करें तो सितंबर-अक्टूबर में टीम इंडिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी.
- इसके बाद दिसंबर जनवरी 2025 में 5 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौर करेगी.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस वजह से कटा पत्ता, अब अगरकर ने किया खुलासा