किंग खान ने IPL 2024 में चला ट्रंप कार्ड, 16 साल के घातक गेंजबाज को जोड़ा टीम के साथ, अश्विन को मानता है अपना गुरू 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR included Allah Ghazanfar in the team as a replacement for Mujeeb Ur Rahman in ipl 2024

IPL 2024 : बॉलीवुड के किंग खान शहरुख खान की टीम ने IPL 2024 में जीत के साथ शुरुआत की. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रनों से जीत लिया था. कप्तान श्रेयस अय्यर की कैप्टेंसी में KKR की टीम जबरदस्त लय में नजर आ रही है. वहीं अब टीम के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि किंग खान ने IPL 2024 से पहले ट्रंप कार्ड खेल दिया.

फ्रेंचाइजी ने मात्र 16 साल के खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेलते हुए अपने साथ जोड़ लिया है. यह युवा खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट में 500 विकेट ले चुके दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को अपना गुरू मानता है. आखिर कौन है ये युवा खिलाड़ी आइए जानते हैं?

IPL 2024 के दौरान KKR ने इस खिलाड़ी को जोड़ा साथ

  • IPL 2024 में खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला जारी है. कई विदेशी खिलाड़ी अपनी इजरी के चलते 17वें सीजन का हिस्सा नहीं बन सके और बिना खेले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
  • वहीं इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) का नाम भी जुड़ गया है.अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान चोट की वजह से पूरे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.
  • उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर 16 साल के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अल्ल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) को केकेआर ने अपने साथ जोड़ लिया है. केकेआर ने गजनफर को उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीद लिया है.

कौन है ये अल्ल्लाह गजनफर?

  • अफगानिस्तान के 16 साल के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अल्ल्लाह गजनफर इन दिनों भारत में सुर्खियों में बने हुए है. वह आईपीएल में  सबसे कम उम्र में जुड़ गए हैं.
  • बता उन्होंने पिछले साल 15 साल की उम्र में अपना नाम नीलामी के लि दिया था. लेकिन, उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया.
  • इस बार उनकी किस्मत चमक गई है. उन्हें विश्व की सबसे बड़ी घरेलू टी20 क्रिकेट लीग से जुड़ने का मौका मिला है. अल्ल्लाह गजनफर को ज्यादा अनुभव नहीं है,
  • उन्हें इस साल ही वनडे क्रिकेट में अफगान क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होने अभी अपने मुल्क के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले है.
  • दिलचस्प बात यह कि वह भारत के स्पिन गेंदबाज आर  अश्विन (R Ashwin) से इंस्पायर्ड हैं. वह भविष्य में उनकी जैसी बॉलिंग करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ की LIVE मैच में की चीटिंग, पोंटिंग-गांगुली ने कर दिया हंगामा, अंपायर से की शिकायत

यह भी पढ़े: LSG vs PBKS: लखनऊ में नवाबों और पंजाबी मुंडों का होगा बोलबाला, या बारिश करेगी खेल खराब, जानिए मौसम-पिच से जुड़ी हर जानकारी

kkr Mujeeb Ur Rahman IPL 2024 Allah Mohammad Ghazanfar