IPL को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान ने रची साजिश, इस बड़े देश के साथ अप्रैल-मई में खेलेगा 5 वनडे और 5 T20 मैच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 के दौरान इस बड़ी टीम के साथ 5 वनडे और 5 T20 मैच खेलेगा पाकिस्तान

IPL 2023: इंडियन प्रिमियर लीग के 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. दुनिया की सबसे मंहगी और लोकप्रिय इस टी 20 लीग में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के बड़े और नामचीन खिलाड़ी भारत पहुँचना शुरु कर चुके हैं. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान से बड़ी खबर आई है. पाकिस्तान इंडियन प्रिमियर लीग के बीच ही अपने देश में एक अंतराष्ट्रीय द्विपक्षिय सीरीज का आयोजन करने जा रहा है. पाकिस्तान की कोशिश IPL के दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन कर क्रिकेट की दुनिया का अटेंशन अपनी ओर लेना है.

इस देश के साथ पाक खेलेगा वनडे और टी 20 सीरीज

Pakistan Vs New Zealand: Scared NZ Pull Out Of Tour, PAK Say It's 'Unilateral' Decision - Highlights

IPL के दौरान पाकिस्तान न्यूजीलैंड के साथ 5 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगा. ये सीरीज 14 अप्रैल से 7 मई के बीच खेली जाएगी. पहले टी 20 और फिर वनडे सीरीज खेली जानी है. पहला, दूसरा और तीसरा टी 20 14, 15 और 17 अप्रैल को लाहौर में जबकि चौथा और पांचवां टी 20 20 और 24 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा. 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अप्रैल से होगी. 26 अप्रैल को पहला वनडे रावलपिंडी में खेला जाएगा. दूसरा (30 अप्रैल), तीसरा (3 मई), चौथा (5 मई) और 5वां वनडे (7 मई) कराची में खेला जाएगा.

ये बड़े खिलाड़ी नहीं न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा

T20 World Cup 2021: Kiwi kings of swing Boult and Southee eye T20 World Cup final | Cricket News - Times of India

IPL के दौरान पाकिस्तान ने बेशक न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी 20 सीरीज खेलने का निर्णय लिया है लेकिन कीवी खिलाड़ी IPL के जादु से बच नहीं पाए हैं. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के तमाम बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे की जगह IPL खेलने भारत आ रहे हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को भी इससे कोई एतराज नहीं है. बता दें कि केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ड, माइकल ब्रेसवेल, टीम साउदी, डवेन कॉन्वे जैसे बड़े खिलाड़ी आईपीएल खेलने भारत आ रहे हैं.

पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं बैन

IPL को खराब करने के लिए पाकिस्तान ने रची साजिश, इस बड़े देश के साथ 14 अप्रैल से 7 मई तक खेलेगा 5 वनडे और 5 टी20 2

IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री नहीं है. पाकिस्तान के खिलाड़ी सिर्फ IPL के पहले सीजन यानि IPL 2008 में खेले थे. इसी साल नंवबर में पाकिस्तान की तरफ से मुंबई में आतंकवादी हमला हो गया था. इस हमले के बाद BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के IPL खेलने पर रोक लगा दी थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: “मेरे पास पुरानी बंदूक पड़ी है”, अपने दामाद शाहीन के PSL जीतने पर शाहिद अफरीदी को लगी मिर्ची, खुल्लम-खुल्ला दे डाली बड़ी धमकी

PAK vs NZ IPL 2023