New Update
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. रोहित शर्मा इस सीरीज का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. लेकिन, इस मैच से पहले दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है कि प्रदर्शनकारियों ने कप्तान के घर को आग के हवाले कर दिया. घर जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका है. आखिर क्या है पूरा मामला? आइए विस्तार से जानते हैं....
प्रदर्शनकारियों ने कप्तान के घर को जलाकर किया खाक
- कोलंबो में बुधवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले बुरी खबर सामने आई है. इस खबर ने क्रिकेट जगत में खौफ पैदा कर दिया है. दरअसल बांग्लादेश में छात्र स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे हैं.
- सरकार इस मामले को संभाल नहीं पाई और ये आंदोलन पूरे बांग्लादेश में उग्र हो गया. जिसकी वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. फिलहाल उन्होंने भारत में शरण ले ली है.
- वहीं इस दौरान एक खबर समाने आई कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है.
शेख हसीना की पार्टी से लड़ा चुनाव
- बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट को चुका है. ऐसा राजनीतिकारों का मानना है कि आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है. जब सरकार का गठन नहीं होता है तब सेना ही देश को चलाने का कार्य करेगी.
- प्रदर्शनकारियों का PM शेख हसीना के खिलाफ रोष है. आंदोलनकारी उत्तारूढ़ पार्टी अवामी-लीग (एएल) को सासंद के घरों को भी निशाना बना रहे हैं.
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है.
- मुर्तजा ने 11 नवंबर 2018 को अवामी लीग के बैनर तले 2018 बांग्लादेशी आम चुनाव के लिए सांसद नामांकन फॉर्म लिया. दिसंबर 2018 में, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र, नरैल-2 में 96 फीसद वोटों के साथ जीत दर्ज की.
- बांग्लादेश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना के देश छोड़ने की वजह से प्रदर्शनकारियों ने मशरफे मुर्तजा के घर को भी आग लगा दी है.
- हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- साल 2001 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने सभी प्रारूपों में 117 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होनें 390 विकेट अपने खाते में की है.
- वही बल्लेबाजी की बात करें तो मुर्तजा ने टेस्ट में 3 और वनडे में 1 अर्धशतक लगाने का करिश्मा किया है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 2961 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: IND vs BAN: श्रीलंका सीरीज के बीच बुरी खबर, भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज हुई रद्द, चौंकाने वाली है वजह