Hanuma Vihari: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी और भारत ने इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है. जिसमें राज्य टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं. यह टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. कुछ दिन बाद चैंपियन टीम का नाम सामने आ जाएगा.
उससे पहले मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 4 रनों से मात दी. आंध्र के इस हार के बाद टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) सुर्खियों में आ गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक अपना दर्द साझा किया और आंध्र से कभी नहीं खेलने की बात कह डाली. जिसके बाद उन्हीं टीम के खिलाड़ियों ने विहारी के सपोर्ट में उतर गई और अध्यक्ष को चिट्ठी लिख यह मांग कर डाली है.
IND vs ENG सीरीज के दौरान Hanuma Vihari ने उठाया यह बड़ा कदम
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए चौथे टेस्ट को 5 विकेट से जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बैजबॉल क्रिकेट का बाजा बजा दिया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से अजय बढ़त बना ली है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) सुर्खियों में आ गए हैं. इसके पीछे कारण है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट टीम आंध्र से खेलने से साफ इंकार कर दिया.
हनुमा विहारी ने बिना नाम लिए टीम के एक साथी (राजनेता के बेटे) पर भी निशाना साधा. जिस पर उन्होंने आरोप लगाया था कि एक मैच के दौरान उस पर चिल्लाने के बाद उसने अपने पिता से उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था. जिसका असर उनकी कप्तानी पर पड़ा उन्हें 1 मैच में ही कप्तानी करने का मौका मिला. जिसके बाद उन्हें राजनीति के दबाब में कप्तानी के पद से हटा दिया. वहीं अब अपने कप्तान के बचाव ने आंध्र की टीम के साथी मैदान में उतर पड़े हैं.
आंध्र के सभी खिलाड़ियों ने विहारी के हक में बोर्ड को लिखी चिट्ठी
आंध्र टीम के खिलाड़ियों ने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के हक में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने विहारी को दोबारा कप्तान बनाए जाने की मांग की इसी के साथ हनुमा के द्वारा लगाए गए आरोपों के भी साक्षी बनें हैं. प्लेयर्स ने बोर्ड को चिट्ठी लिखते हुए कहा,
''सर यह हनुमा विहारी से जुड़े मामले के बारे में है. इसे लेकर टीम के साथी खिलाड़ी द्वारा उनपर गलत भाषा में बातचीत करने का आरोप लगाया है. लेकिन सच यह है विहारी ने उस खिलाड़ी के प्रति गुस्सा नहीं दिखाया था. इस तरह की बातें मैच के दौरान होना आम बात हैय और यह टीम के लिए बेहतर है. यह लंबे समय से ड्रेसिंग रूम में चलता आया है.
वह आक्रमक तरीके से उस खिलाड़ी के पास नहीं गए थे. दुख की बात है कि टीम के एक खिलाड़ी ने इसे व्यक्तिगत तौर पर ले लिया. हम और टीम के स्पोर्ट स्टॉफ सभी इस दौरान वहां मौजूद थे. हम हनुमा विहारी को कप्तानी जारी रखना चाहते हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 7 बार क्वालीफाई किया हैय हमारा उनके साथ कोई विवाद नहीं है.''
यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल को मिला रांची टेस्ट जिताने का इनाम, MG मोटर्स ने गिफ्ट कर दी इतनी महंगी कार