Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वीरू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके मजेदार ट्वीट (अब एक्स) देखने को मिल रहते हैं. कई बार वह ऐसी बात भी लिख देते हैं जिसकी वजह से उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ जाता है.
वहीं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में सफराज खान समेत कई खिलाड़ियों को मौका मिला. सहवाग ने इशारो ही इशारों में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) बिना नाम लिए उन्हें नीचा दिखाते हुए इस युवा खिलाड़ी की शान में जमकर कसीदें पढ़ दिए.
Virender Sehwag ने सरफराज खान पर साधा निशाना
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपने डेब्यू को लेकर मीडिया में काफी सुर्खियों में बने हुए थे, उन्हें मीडिया जगत में काफी स्पेश मिला. अखबारऔर टीवी चैलनों से लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी प्रचार किया गया. सुनील गावस्कर जैसे सीनियर खिलाड़ी भी सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजी जाहिर कर चुके थे.
आखिराकार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल गया. इस मैच में उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की भी डेब्यू कैप थमाई गई थी. लेकिन, सरफराज के सामने ध्रुव जुरेल की चमक फीकी पड़ गई. जुरेल को मीडिया में उतनी लाइमलाइट नहीं मिली जितनी सरफराज को मिली.
ध्रुव जुरेल की बैटिंग के मुरीद हुए Virender Sehwag
रांची के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में रोहित शर्मा, गिल और सरफारज खान जैसे इनफॉर्म बल्लेबाज रन नहीं बना सकें तो दूसरी तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्लास दिखाते हुए 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसकी वजह से इंग्लैंग को सिर्फ 46 रनों की ही बढ़त मिल सकी.
ध्रुव जुरेल की बैटिंग के बाद पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने आप को तारीफ करने से नहीं रोक सके. उन्होंने एक्स पर लिखा,
''कोई मीडिया प्रचार नहीं, कोई नाटक नहीं, बस कुछ उत्कृष्ट कौशल और एक बहुत ही कठिन परिस्थिति में चुपचाप महान स्वभाव दिखाया. बहुत बढ़िया ध्रुव जुरेल। शुभकामनाएं.''
No media hype, no drama, just some outstanding skills and quietly showed great temparement in a very difficult situation.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2024
Very Well done Dhruv Jurel. Best wishes. pic.twitter.com/XOtUYd8Je3