भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांच में खेला जा रहा है. मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बचाना चाहेगी. लेकिन, इससे पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है. एक खिलाड़ी अचानक निजी कारण के चलते स्वदेश लौट गया है.
IND vs ENG: चौथे टेस्ट के बीच आई बुरी खबर
रांची में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा मुकाबला शुरू हो चुका है. इसी बीच इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है. 19 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज रेहान अहमद (Rehan Ahmed) व्यक्तिगत कारणों के चलते चौथे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. हालिया रिपोर्ट्स की माने तो निजी कारणों के चलते अपने स्वदेश लौट गए हैं. खबर है कि रेहान 5वें यानी आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जो इंग्लैंड के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है. फिलहाल अभी तक वजह का पता नहीं चल पाया है कि, क्यों उन्हें इस तरह जल्दबाजी में वापस अपने देश जाना पड़ा है.
Rehan Ahmed opted out of the India tour due to personal reasons. pic.twitter.com/TCKEP2mg1Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2024
पिछले 3 मुकाबले में कुछ ऐसा रहा रेहान का प्रदर्शन
भारतीय टर्निंग पिचों पर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) की फिरकी का जादू देखने को मिला. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों खूब परेशान किया. रेहान आगामी 2 निर्णायक मैचों में इंग्लैंड के लिए काफी अहम साबित हो सकते थे. बता दें कि उन्होंने पिछले 3 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में रेहान ने 2 विकेट इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 6 विकेट (3/65 और 3/88) लिए थे. जबकि राजकोट टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 3 विकेट (2/85 और 1/108) अपने नाम किए.
ECB: नहीं किया जाएगा कोई रिप्लेसमेंट शामिल
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर इस बात की बड़ी जानकारी दी कि स्पिनर गेंदबाज रेहान अहमद (Rehan Ahmed) पर्सनल काम की वजह से स्वदेश लौट गए हैं. इसके अलावा उनके रिप्लेसमेंट के लिए किसी भी खिलाड़ी को नहीं शामिल किया जाएगा. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 34.50 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं. इस बीच पारी में 48 रन देते हुए 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: एक साथ इन 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास, टीम इंडिया में नहीं दे रहे थे चयनकर्ता मौका