IND vs ENG: चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, 34 साल के इस खिलाड़ी की मैदान पर अचानक हुई मौत

author-image
Nishant Kumar
New Update
during ind vs eng 4rth test karnataka cricketer k hoysala died for heart attack in live match

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जिसने फैंस ही नहीं खिलाड़ियों को भी हैरत में डाल दिया है. 34 साल के भारतीय खिलाड़ी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खिलाड़ी की मौत क्रिकेट मैदान पर ही हुई. अचानक से आई इस घटना ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं.

IND vs ENG: मैच के दौरान इस खिलाड़ी की हुई मृत्यु

 IND vs ENG , Karnataka cricketer, K Hoysala

दरअसल, एक तरफ भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट जारी है. उधर, कर्नाटक के क्रिकेटर के होयसला (K Hoysala) की एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. ये घटना बेंगलुरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान हुई. होयसला को तुरंत बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक 34 वर्षीय क्रिकेटर की मौत हो चुकी थी. यह घटना तमिलनाडु के खिलाफ 22 फरवरी को खेले गए मैच के दौरान हुई.

अस्पताल जाने से पहले ही होयसला ने तोड़ा दम

K Hoysala

तमिलनाडु के खिलाफ मैच के दौरान के होयसला (K Hoysala) टीम के साथ डिनर के लिए गए थे. उसी वक्त वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया और उनके दिल को फिर से चालू करने की कोशिश की. लेकिन होयसला ने इन उपचारों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फिर इसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. उनके परिवार के सदस्यों को भी सूचित किया गया, लेकिन होयसला को अस्पताल में भर्ती कराने में बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के दौरान हुई इस घटना ने सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है.

डॉक्टर ने होयसल की मौत की वजह का किया खुलासा!

बॉरिंग हॉस्पिटल और अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि के होयसला को मृत लाया गया था. संभवतः दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ है. हमने पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. 34 वर्षीय के (K Hoysala) की बात करें तो वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे. उन्होंने अंडर-25 टूर्नामेंट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया. वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में शिवमोग्गा लायंस के लिए खेले. वह मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और गेंदबाजी भी करते थे.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारत की नई-नवेली टीम का ऐलान, इन 6 स्पिनरों की हुई एंट्री, 37 साल का दिग्गज कप्तान

team india Ind vs Eng