दक्षिण अफ्रीका में बजा 'राम सिया राम', तो केएल राहुल ने केशव महाराज से पूछा अजीबो-गरीब सवाल, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
दक्षिण अफ्रीका में बजा 'राम सिया राम', तो KL Rahul ने केशव महाराज से पूछा अजीबो-गरीब सवाल, VIDEO वायरल

विरवार को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पार्ल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल की। वहीं, इस मैच के दौरान दूसरे पारी में केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) से ऐसा सवाल किया, जोकि स्टम्प माइक में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

KL Rahul ने केशव महाराज से किया अजीबोगरीब सवाल 

kl rahul

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की टीम की पारी के 34वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर डेविड मिलर और केशव महारज की जोड़ी मौजूद थी। वहीं, ओवर की तीसरी गेंद पर जब केशव महाराज स्ट्राइक एंड पर बल्लेबाजी करने आए तो स्टेडियम में फिल्म आदिपुरुष का हिट गाना 'राम सिया राम' बजने लगा। इसको सुनने के बाद भारतीय कप्तान और मैच में विकेटकीपिंग कर रहें केएल राहुल (KL Rahul) ने केशव महारज से कहा कि 'जब भी आप बीच में उतरते हैं तो यह(राम सिया राम) गाना बजता है।'

इसपर खुद अफ्रीकी खिलाड़ी हंसने लगे और उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि हां, यह सच है। इन दोनों की ये बातचीत स्टम्प माइक में कैद हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस मामले का वीडियो शेयर किया है, जोकि अब काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

KL Rahul ने रचा इतिहास 

KL Rahul

बतौर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज बेहद खास रही। इसमें उन्होंने टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया है। दरअसल, केएल राहुल साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में उसी के घर में रौंदने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा विराट कोहली ने किया था। वह ऐसे पहले भारतीय कप्तान थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को घर में मात दी थी। साल 2018 में विराट कोहली ने यह कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team kl rahul sa vs ind Keshav Maharaj