पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हाथों कुटी युसूफ पठान की टीम, जिम अफ्रो के फाइनल में रौंदकर डरबन कलंदर्स ने जीता खिताब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
durban qalandars won zim afro t10 2023 final against johannesburg buffaloes

Zim Afro T10: जिंबाब्वे में खेली गई जिम एफ्रो टी 20 लीग का समापन हो गया है. 29 जुलाई को जोहांसबर्ग बफैलोज और डरबन कलंदर्स के बीच एक बेहद रोमांचक और हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला गया जिसमें डरबन कलंदर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए जिम एफ्रो टी 10, 2023 (Zim Afro T10) का खिताब अपने नाम किया. आईए इस बेहद रोमांचक मैच पर एक नजर डालते हैं.

Zim Afro T10: जोहांसबर्ग बफैलोज ने बनाए थे 127 रन

Zim Afro T10 2023

फाइनल मुकाबले में डरबन कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए  जोहांसबर्ग बफैलोज ने मोहम्मद हफीज के 13 गेंदों में 32 रन, टॉम बैंटन के 17 गेंदों में 36 रन और युसूफ पठान के 14 गेंदों में 25 रन और रवि बोपारा के 10 गेंदों में 22 रन की मदद से 127 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Zim Afro T10: 8 विकेट से जीती डरबन

Zim Afro T10 2023

128 रन के खिताबी लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन कलंदर्स ने हजरतुल्लाह जजई के 22 गेंदों पर नाबाद 43 रन, टिम सेफर्ट के 14 गेंदों में 30 रन और आंद्रे फ्लेचर के 11 गेंदों में 29 रन और आसिफ अली के 9 गेंदों में 21 रन की मदद से 9.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. हजरतुल्लाह जजई प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि पूरे टूर्नामेंट में 271 रन बनाने वाले डरबन कलंदर्स के टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

Zim Afro T10 ने खोली नई राह

Zim Afro T10 2023

पूरी दुनिया इस वक्त टी 20 क्रिकेट के खूमार में डूबी हुई है. क्रिकेट खेलने वाले हर देश में आए दिन बड़े स्तर पर टी 20 लीग की शुरुआत हो रही है जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों को खेलने और पैसा कमाने का भरपूर मौका मिल रहा है. IPL, PSL, CPL, BBL, और LPL जैसी टी 20 लीग पहले से चल रही हैं.

SAT20, UAE T20 और मेजर लीग क्रिकेट (MLC) भी शुरु हो चुकी है. इन सबके बीच जिम एफ्रो लीग ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है या यूं कहें कि क्रिकेट में एक और नया फॉर्मेट और रास्ता ईजाद किया है. इस लीग की सफलता के बाद टी 20 लीग की तर्ज पर दुनियाभर में टी 10 लीग की आंधी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- दूसरे वनडे में विराट कोहली का हुआ अपमान, हार्दिक पांड्या ने दिग्गज को बनाया वॉटर बॉय, पानी पिलाते VIDEO हुआ वायरल  

Yusuf Pathan Durban Qalandars