जीजा-साले से लेकर मामा-भांजे तक, क्रिकेट के मैदान इन रिश्तेदारों की जोड़ी ने दिखाया जलवा, एक ने जिताई ICC ट्रॉफी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जीजा-साले से लेकर मामा-भांजे तक, Cricket के मैदान इन रिक्षेतदारों की जोड़ी ने दिखाया जलवा, एक ने जिताई ICC ट्रॉफी

इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) में भाईयों की जोड़ी को कई बार एक साथ खेलते हुए देखा जा चुका है. क्या आपने कभी इस बात की कल्पना की है कि एक साथ जीजा और साले की जोड़ी मैदान पर खेलती हुई नजर आई हो या फिर मामा-भांजे की सुपर हिट जोड़ी ने भारत को मैच जीताए हो? अगर आप इन सब बातों से अनजान है तो हम आपको इस लेख में इस मुद्दे से जुड़ी हर जानकारी दें रहे हैं. आइए जानते हैं कि वह कौन-सी रिश्तेदारों की जोड़ियां है जिन्होंने एक साथ क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर अपना जलवा दिखाया?

1. यशपाल शर्मा और चेतन शर्मा (मामा-भांजा की जोड़ी)

publive-image Yashpal Sharma and Chetan Sharma

हम इस लिस्ट में पहले नंबर पर मामा और भांजे की जोड़ी को रखा है. क्योंकि मां के बाद सबसे ज्यादा कि किसी रिश्तेदार से प्यार होता है तो वह मामा ही है. मामा से अपने दिल की हर वो बात शेयर कर दी जाती है जिससे किसी ओर से कहने में झिझकना पड़ता हो. भारतीय टीम के सदस्‍य रहे यशपाल शर्मा और तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Yashpal Sharma and Chetan Sharma) का नाम कई बार सुना है. लेकिन, शायद ही बहुत कम लोग इस बात तो जानते होंगे कि दोनो में मामा-भांजा का रिश्ता था.

मामा-भांजे की इस जोड़ी ने 1983 में भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन में शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्‍डकप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था. जबकि वनडे में यशपाल के नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं वह वनडे क्रिकेट (Cricket) में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए. जो कि अपने आप में एक अनोखी बात है.

2. सुनील गावस्‍कर और गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ (जीजा साले की जोड़ी)

Sunil Gavaskar and Gundappa Vishwanath Sunil Gavaskar and Gundappa Vishwanath

भारतीय क्रिकेट (Cricket) में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर एक नामचिन चेहरा है. थोड़ा बहुत क्रिकेट देखने वाला उन्हें जरूर जानता और पहचानता होगा. लेकिन, यह बात शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुनील गावस्‍कर की बहन कविता की शादी टीम इंडिया के पूर्व साथी गुंडप्पा विश्‍वनाथ के साथ हुआ है. दोनों ही खिलाड़ी  बल्लेबाजी में विशेष महारथ हासिल रखते थे.

जब यह जोड़ी मैदान पर एक साथ खेलते हुए नजर आती तो फैंस  ‘जीजाजी के साले जी..’ के नारे लगाने शुरु कर देते थे. जैसे आज विराट कोहली की आते ही मैदान किंग, किंग के नारों से गूंज उठता हैं. बता दें कि सुनील गावस्‍कर के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने  125 टेस्‍ट में 51.12 के औसत से 34 शतकों की मदद से  10122 रन बनाए, जबकि विश्‍वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्‍ट में 41.93 के औसत से 6080  बनाए हैं.

 3.एजाज अहमद और सलीम मलिक (रिश्‍ते में साढ़ू की जोड़ी)

Saleem Malik and Ijaz Ahmed Saleem Malik and Ijaz Ahmed

इस लिस्ट में आखिरी जोड़ी पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) से है.  सलीम मलिक और एजाज अहमद (Saleem Malik and Ijaz Ahmed) रिश्‍ते में साढ़ू भाई हैं. जो पाकिस्‍तान की कई वर्ल्‍डकप टीम के भी सदस्‍य रहे. दोनों क्रिकेटरों की पत्नियां सगी बहनें है. इन दोनो खिलाड़ियों जोड़ी लंबे समय तक मैदान पर नहीं टीक सकी. बता दें कि सलीम मलिक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान भी रहे. इस दौरान उन पर फक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगे.

रिश्तेदारी के बाद अब बात अंत दोनों खिलाड़ियों के करियर की करते हैं. मलिक ने वर्ष 1982 से 1999 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और 103 टेस्‍ट में 15 शतक की मदद से 5768 और 283 वनडे में 32.88 के औसत से 4 शतक की मदद से 7170 रन बनाए. जबकि एजाज अहमद ने 1986 से 2001 के बीच पाकिस्तान के लिए 60 टेस्‍ट और 250 वनडे खेले.  टेस्‍ट में उन्‍होंने 3315 और वनडे में 6 हजार से ऊपर रन बनाए.

यह भी पढ़े: IND vs AFG सीरीज के दौरान टीम को तगड़ा झटका, कप्तान हुआ तीसरे T20 मैच से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

cricket