"ये मेरा सपना था", लंका की हार के बावजूद दुनिथ वेल्लालगे बने प्लेयर ऑफ द मैच, भारत पर बोली दिल छूने वाली बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"ये मेरा सपना था", लंका की हार के बावजूद Dunith Wellalage बने प्लेयर ऑफ द मैच, भारत पर बोली दिल छूने वाली बात

Dunith Wellalage: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और भारत ने यह मैच 41 रन से जीत लिया. लेकिन 20 साल के युवा स्पिनर गेंदबाज ने दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) ने 5 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Dunith Wellalage बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

publive-image Dunith Wellalage

श्रीलंका 20 साल के युवा स्पिनर गेंदबाज ने दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) ने अपनी गेंदबाजी से भारत के खिलाफ गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में उन खिलाड़ियों को आउट कर दिखाया. जिन्हें आउट करना हर किसी गेंदबाज का सपना होता है. वेल्लालगे ने भारत के सीनियर बल्लेबाजों को चारो खाने जीत कर दिया. उसमें चाहे विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा उन्होंने अपनी फिरकी से सभी को काफी परेशान किया. दुनिथ वेल्लालगे को 5 विकेट हॉल लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान दुनिथ ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा,

 "मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा. उनकी टीम में अच्छा अनुभव है. हम एक और मैच खेलेंगे और हमारे पास मौक़ा होगा फिर से जीतने का. कुलदीप यादव पर छक्का मारा. मैं अपना नेचुरल गेम खेलना चाहता था. वह महान गेंदबाज़ हैं. मैं छोटी उम्र में काफ़ी मेहनत की है और सकारात्मक सोच के साथ गया था. मेरे साथी भी काफ़ी उत्साहित करते हैं."

दुनिथ वेल्लालगे ने झटके 5 विकेट

IND vs SL Match Highlights: Dunith Wellalage

श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) ने 5 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लेकर भारत को 213 रनों पर रोकने को मजबूर कर दिया. इस युवा गेंदबाज ने टीम इंडिया को सीनियर बल्लेबाजों काफी परेशान किया. वेल्लालगे ने अपनी फिरकी के जाल में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया विशाल बैटिंग को बौना साबित कर दिया. इस 20 साल के खिलाड़ी की कितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है.

यह भी पढ़े: VIDEO: “मैं पागल हूं BH$#@”, रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लाख मना करने पर लिया DRS, फिर गलत होने पर खुद को दी गाली

Dunith Wellalage IND vs SL 2023