IND vs BAN: भारत में इन दिनों भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस घरेलू टूर्नामेंट पर चयनकर्ताओं की निगाहें बने हुई हैं. जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. इस दौरे पर ये 3 खिलाड़ी डेब्यू करने के सबसे बड़े दावेदारों में एक है.
IND vs BAN सीरीज में चमक सकती है इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत
1. मुशीर खान
भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी मे धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों की पारी पारी खेली. उनकी यह पारी एक ऐसे समय पर आई जब उनकी टीम 94 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे. इस 1 वर्षीय खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी और अकेले दम टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी इस पारी में धैर्य, इंटेंट और कमाल का टेम्परामेंट देखने को मिला.
इस पहले मुशीर रणजी ट्रॉफी में नाबाद दोहरा शतक लगा चुके हैं. फैंस बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मुशीर को चयनकर्ता मौका देते हैं या नहीं!
2. विजयकुमार वैशाक
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट में चयनकर्ताओं की पूरी कोशिश रहेगी कि सीनियर गेंदबाजों की लीडरशिप में नए गेंदबाजों को तैयार किए. मोहम्मद सिराज बीमार चल रहे हैं. जिसकी वजह से वह दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए. जबकि शमी की वापसी को लेकर अभी कुछ अपडेट सामने नहीं आया है.
ऐसे में चयनकर्ता RCB के युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को टेस्ट सीरीज में डेब्यू का चांस दिया जा सकता है. दलीप ट्रॉफी में वैशाक ने अच्छी गेंदबाजी की है. भले ही उन्हें 2 विकेट मिले. लेकिन, उनकी सटीक लाइन लेंथ देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह टेस्ट में एक अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं.
3. मानव सुथार
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम 22 वर्षीय बॉलिंग ऑल राउंडर मानव सुथार का है. घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की ओर से खेलते हैं. आईपीएल में गुजरात का हिस्सा है. इन दिनों दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी का हिस्सा है.
सुथार ने दलीप ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ पहली पारी में 19 ओवरों में 7 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में 1 विकेट लिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट मिल गया है.
यह भी पढ़े: 1343 दिन बाद वापसी करेगा ये खूंखार गेंदबाज, 12 गेंदों के भीतर हासिल किया टीम इंडिया का टिकट