अजिंक्य रहाणे ने खत्म किया पश्चिम का 12 साल का सूखा, यशस्वी-सरफराज के 'ट्रिपल शतक' ने जिताई दिलीप ट्रॉफी

Published - 25 Sep 2022, 11:24 AM

Duleep Trophy Final 2022

Duleep Trophy 2022: भारतीय क्रिकेट का घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्राफी का फाइनल मुकाबले का आज कोयंबुत्तूर (Coimbatore) के क्रिकेट स्टेडियम में समापन हो गया है. 8 सितम्बर से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में आज यानि 25 सितंबर को फाइनल मुकाबले के आखरी दिन था, जहां वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन के भारी अंतर से हरा कर Duleep Trophy 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. पांच दिन तक चले फाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में साउथ जोन को वेस्ट जोन को 528 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसके सामने साउथ जोन 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

वेस्ट जोन की पहली पारी रही हेट पटेल के नाम

Image

मैच (Duleep Trophy 2022) में टॉस जीत कर वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबजी का फैसला लिया लेकिन रहाणे का यह फैसला गलत साबित हुए. टीम के सलामी बल्लेबाज़ जायसवाल और प्रियांक पांचाल सिर्फ 1 और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. टीम के कप्तान रहाणे भी 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद श्रेयस अय्यर और सरफ़राज़ खान ने पारी को संभाले हुए साझेदारी बनायीं लेकिन 37 के स्कोर पर श्रेयस बिह आउट होकर चलते बने.

नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आये हेट पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 189 गेंदों में 98 रन की पारी खेल कर टीम को 270 के स्कोर तक पहुँचाया. इसके साथ ही निचले क्रम में जयदेव उनादकट ने भी 47 रन की उपयोगी पारी खेली. साउथ जोन की तरफ से साईं किशोर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 35.3 ओवर में 5 विकेट अपने नाम किये.

बाबा इंद्रजीत के शतक ने कराई दक्षिण की वापसी

साउथ जोन ने अपनी पारी की शुरुआत में ही विकेट गवां दिए. सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 9 रन पर आउट हो गये. इसके अलावा कप्तान हनुमा विहारी भी सिर्फ 25 रन बनाकर चलते बने. उम्मीद थी की टीम जल्द आलआउट हो जाएगी लेकिन बाबा इन्द्रजीत ने शतकीय पारी खेल कर टीम को मैच में बनाये रखा. उन्होंने मनीष पांडे (48 रन, 69 गेंदे), रवि तेजा और कृष्णप्पा गौथम के साथ साझेदारी बनाते हुए स्कोर बोर्ड को चलाये रखा तथा टीम को 327 के स्कोर तक पहुँचाया. वेस्ट ज़ोन की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जयदेव उनादकट (4 विकेट, 19 ओवर) ने चटकाए.

यशस्वी-सरफराज ने दूसरी पारी में बरपाया कहर

वेस्ट जोन ने दूसरी पारी की शुरुआत से ही मैच में अलग ही सोच दिखाई. टीम एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए संभलते हुए खेली हुई दिखाई दी. टीम का पहला विकेट 110 रन पर प्रियंक पांचाल के रूप में गिरा. कप्तान रहाणे एक बार फिर असफल रहे और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गये. यशस्वी जैसवाल ने एक एक बार फिर श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी बनाई. अय्यर 71 रन बनाकर आउट हुए. नंबर पांच पर आये सरफराज ने आये ही तेज़ी से रन बनाने शुरू किये.

उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर एक और शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया और टीम का स्कोर 482 पर ले गये. यशस्वी ने 323 गेंदों में 30 चौके और 4 छक्को की मदद से 265 रन बनाये. दूसरी पारी के अंत में सरफराज खान 127 रन बनाकर तथा हेट पटेल 51 रन बनाकर नोट आउट रहे और टीम को 585 के स्कोर तक ले गये जिसके बाद रहाणे ने पारी घोषित की.

529 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 पर सिमटी दक्षिण

Duleep Trophy 2022

साउथ ज़ोन को 528 रन का पहाड़ का लक्ष्य मिला. टीम की शुरुआत एक बार फिर से लडखडाती हुई रही. सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 14 रन पर आउट हो गये. कप्तान विहारी फिर से असफल होकर सिर्फ 1 रन खाते में जोड़ पवेलियन लौट गये. पिछली पारी के सफल खिलाडी बाबा इंदरजीत भी 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. टीम का कोई भी खिलाफी क्रीज़ पर टिक कर खेल नहीं सकता और सिर्फ रोहन कुन्नुम्मल और रवि तेजा ने थोडा संघर्ष किया. साउथ ज़ोन की टीम 234 के स्कोर पर आल आउट होकर मैच में 294 रन से हार गयी. वेस्ट जोन ने इस जीत के साथ दिलीप ट्राफी 2022-23 (Duleep Trophy 2022) को अपने नाम किये.

Tagged:

ajinkya rahane Shreays Iyer West ZOne Duleep Trophy 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.