New Update
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के घातक ऑल रांउडर्स में से एक है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कमाल दिखाया है. इतना ही नहीं वह सिक्सर किंग्स के नाम से भी विश्व क्रिकेट में मसहूर है. उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने का करिश्मा किया था. अब उनका भतीजा टीम इंडिया में कोहराम मचाने के लिए तैयार है. लेकिन, युवी के भतीजे के चलते ही सहवाग के भांजे का करियर खतरे में पड़ता दिख रहा है.
Yuvraj Singh के भतीजे को मिला टीम इंडिया में डेब्यू
- टीम इंडिया में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की एंट्री हो चुकी है. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला.
- अभिषेक ने दूसरे ही मैच में धमाकेदार शतक ठोक दिया. जिसके माना जा रहा हैं कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए लंबा खेल सकते हैं.
- बता दें अभिषेक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अपना आइडियल मानते हैं, उन्ही की तरह बैटिंग करने में विश्वास रखते हैं.
- दोनों खिलाड़ी पंजाब से आते हैं. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए काफी क्रिकेट खेला है. इसलिए युवी अभिषेक को अपने भजीते की तरह मानते हैं.
- उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू करने पर बधाई भी दी थी.
सहवाग के भांजे को नहीं मिल रहा टीम में मौका
- वीरेंद्र सहवाग के भारतीय फैंस को इंटरटेन किया है. उन्होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ काफी क्रिकेट खेला है.
- सहवाग के बेटे भी क्रिकेट में अपना करियर बनाते हुए दिख सकते हैं
- . लेकिन, उससे पहले वीरेंद्र सहवाग भांजा मयंक डागर (Mayak Yadav) को चांस नहीं मिल पा रहा है.
- आईपीएल में RCB के लिए खेलते हैं. पिछले साल उन्हें विकेट ही कम मिले हो. लेकिन, उन्होंने काफी संतुलित बॉलिंग की.
- मगर उन्हें टीम इंडिया से डेब्यू के लिए कॉल नहीं आ रहा है जो उनके करियर के लिए परेशानी का सबब है.
कुछ ऐसा रहा है मयंक डागर का करियर
- मयंक डागर (Mayak Yadav) घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने अंडर-19 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
- आईपीएल में पंजाब, हैदराबाद और बैंगलोर की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डागर का अच्छा रिकॉर्ड है.
- उन्होंने 37 मैचों की 63 पारियों में 106 विकेट लिए हैं. जिसमें वह 3 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं.
- जबकि लिस्ट A में 62 और टी20 में 56 विकेट चटका चुके हैं. मयंक बैटिक भी ठीक ठाक ही कर लेते हैं.
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज है. लेकिन, इस टैलेटेंड प्लेयर को टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, विश्व कप 2024 के इन 12 विजेताओं को फिर मौका, चहल बाहर