Virat K0hli: क्रिकेट की दुनिया में दिग्गज खिलाड़ियों तूती बोलती है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व भर में अपना लोहा मनवा रहे हैं. उनकी बैटिंग को भारत में ही दुनियां के कोने-कोने में पसंद किया जाता है. लेकिन कई बार खिलाड़ी सस्सी लोकप्रियता पाने के लिए किंग कोहली से उलझ जाते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें बड़े पैमाने पर भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ एक युवा क्रिकेटर के साथ हुआ है. जिसे विराट कोहली से उलझना भारी पड़ा है. नौबत ये आ गई है कि अब उसका क्रिकेट करियर तक बर्बाद हो रहा है. इसी के खिलाफ इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है.
क्या Virat Kohli की वजह से इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह?
अफगानिस्तान क्रिकेट ने रविवार को एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसके बा एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में आया. उस खिलाड़ी का नाम नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) है. इस तेज गेंदबाज का नाम स्क्वॉड में चुने जाने की वजह से नहीं बल्कि बाहर किए जाने की वजह से सुर्खियों में आया है. इस कारण टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को माना जा रहा है.
अब आप सोच रहे होंगे कि विराट की वजह से यह खिलाड़ी कैसे लाइमलाइट में आ सकता है. तो आपको IPL 2023 में नवीन उल हक और विराट कोहली का झगड़ा तो याद होगा हीं ना. जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग जैसा माहौल बन गया था. नवीन ने विराट से बल्लेबाजी करते समय कुछ कह दिया था. जिसके बाद विराट कहा रुकने वाले थे उन्होंने भी ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए नवीन को लाइव मैच में जूता दिखा दिया था.
सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना दर्द
वहीं अब नवीन उल हक को इस साल खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के स्क्वाड़ में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि उन्हें विराट से पंगा लेने की सजा मिली है. इस बीच नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना दर्द साझा करते हुए लिखा,
''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें अंधेरे के साथ कितनी अच्छी तरह तालमेल बिठा लेती हैं, आप इसे रोशनी समझने की गलती कभी नहीं करेंगे''.
फैंस उनके इस पोस्ट को विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि स्क्वॉड में नाम नहीं आने के बाद नवीन का यह पोस्ट सामने आया. है. माना जा रहा है कि उन्होंने इस पोस्ट के जरिए भारतीय दिग्गज पर भड़ास निकाली है. बता दें कि नवीन ने साल 2021 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. मानो ऐसा लग रहा कि यह खिलाड़ी अभ कभी अफगान टीम में वापसी नहीं कर पाएंगा.