New Update
Ishan Kishan: बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी नहीं मिली। शानदार प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया।
इन सभी फैसलों के साथ ही एक और फैसला देखने को मिला, जो विकेटकीपर ईशान किशन को लेकर है, जिन्हें एक बार फिर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं द्वारा लिए गए फैसले की वजह से किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म होता दिख रहा है। अगर वह निकट भविष्य में संन्यास की घोषणा कर दें तो हैरानी नहीं होगी। आइए आपको बताते हैं ऐसा क्यों होगा?
Ishan Kishan के करियर पर मंडराया संकट
- आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) के टीम इंडिया में जगह बनाने के कयास लगाए जा रहे थे।
- ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। ऐसे में संभावना थी कि इस दौरे से वो फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के विचार में होंगे। लेकिन, उन्हें लेकर शायद अभी तक सेलेक्टर्स का गुस्सा कम नहीं हुआ है
- ईशान किशन उन खिलाड़ियों में आते हैं जिनमें टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उनके एक फैसले ने उनके पूरे करियर को संकट में डाल दिया है।
- श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है लेकिन ईशान अभी भी सेलेक्टर्स विचार से बाहर हैं, जो उनके करियर के लिए ये बेहद बुरा कहा जा सकता है।
श्रेयस अय्यर की वापसी
- मालूम हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से एक साथ बाहर कर दिया था।
- बीसीसीआई ने उन पर यह कड़ा फैसला रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करने के कारण लिया था।
- सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का सीधा मतलब था कि ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई की टीम इंडिया की किसी भी योजना का हिस्सा नहीं होंगे।
- लेकिन अय्यर ने पिछले कुछ समय में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण उम्मीद थी कि वह फिर से भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
- ऐसा हुआ भी, और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चयन हो चुका है।
भारत की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं ईशान किशन
- बीसीसीआई ने एक बार फिर ईशान किशन (Ishan Kishan) को नजरअंदाज कर दिया, जिससे पता चलता है कि किशन अब भारत की किसी भी भविष्य की योजना का हिस्सा नहीं हैं।
- यही वजह है कि अब उनका टीम इंडिया में शायद ही चयन हो। इन सब बातों के आधार पर कहा जा रहा है कि अगर झारखंड का यह खिलाड़ी निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दे, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
- अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिरी उन्हें मौका क्यों नहीं मिल रहा है तो इसकी एक बड़ी वजह ये है कि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद से वो लगातार बीसीसीआई के खिलाफ बोल रहे हैं।
- हाल ही में उन्होंने अपने साथ हो रहे बर्ताव के बारे में भी खुलकर बात की थी और बताया था कि कैसे उनके रेस्ट लेने के मामले पर इस कदर विवाद बढ़ गया कि अब वो हर एक मौके पर चयनकर्ताओं के विचार से बाहर हो रहे हैं।
- फिलहाल ईशान को क्यों चयनकर्ता मौका देने को राजी नहीं फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है।