इस बड़े कारण के चलते संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दे रहे कोच गंभीर, अब जाकर वजह आई सामने

Published - 15 Dec 2025, 12:39 PM | Updated - 15 Dec 2025, 12:58 PM

Sanju Samson

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2–1 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज में बढ़त बनाई, बल्कि अपने मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन की मजबूती भी साबित की।

हालांकि इस जीत के बीच एक सवाल लगातार चर्चा में रहा, विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को आखिर कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं दे रहे हैं? अब इस फैसले के पीछे की असली वजह सामने आ चुकी है।

ओपनिंग स्लॉट में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की पक्की जगह

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) को पहले टीम इंडिया में बतौर ओपनर लगातार मौके मिल रहे थे, जहाँ उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। ओपनिंग करते हुए उन्होंने तीन शानदार शतक भी लगाए थे और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी।

लेकिन एशिया कप में शुभमन गिल की वापसी के बाद टीम संयोजन बदल गया। गिल के साथ अभिषेक शर्मा को ओपनिंग में प्राथमिकता मिलने लगी, जिससे टॉप ऑर्डर में संजू के लिए जगह बनना मुश्किल हो गया।

जितेश शर्मा का फॉर्म, संजू सैमसन के बाहर होने की वजह

ओपनिंग से हटने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को फिनिशर की भूमिका में आज़माया गया, लेकिन इस रोल में वह निरंतर प्रभाव नहीं छोड़ पाए। सीमित गेंदों में तेजी से रन बनाने का दबाव उनके प्रदर्शन पर साफ नजर आया। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने अपने शानदार फॉर्म से टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत लिया।

निचले क्रम में उनका ऊंचा स्ट्राइक रेट और मैच फिनिश करने की क्षमता कोच गौतम गंभीर को ज्यादा रास आई। यही वजह है कि टीम संतुलन को ध्यान में रखते हुए जितेश शर्मा को प्राथमिकता दी गई और संजू सैमसन को फिलहाल प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया।

तीन मैच बाहर रहे Sanju Samson, फैसले पर उठे सवाल

इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को शुरुआती तीनों टी20 मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।

इस फैसले ने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया, क्योंकि संजू लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके ड्रॉप होने को लेकर लगातार सवाल उठते रहे, जिसके बाद इस फैसले की वजह जानना जरूरी हो गया।

धर्मशाला T20 में टीम इंडिया की दमदार जीत

तीसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई और महज़ 117 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और सिर्फ तीन विकेट खोकर 16वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े : IPL 2026 ऑक्शन में इस खिलाड़ी के नाम पर लगेगी बोली, 18 सालों में पहली बार चमक सकती है किस्मत

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA SuryakumarYadav
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।

चौथा टी 20 मुक़ाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा।
GET IT ON Google Play