New Update
भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर हुए काफी समय हो गया है। नवंबर 2023 में वह आखिरी बार भारत के लिए खेलते नजर आए थे। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापिस लेने के बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। जहां कुछ समय पहले तक ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं, वहीं अब ईशान किशन (Ishan Kishan) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Ishan Kishan पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
- 19 सितंबर से IND vs BAN टेस्ट सीरीज की मेजबानी से पहले भारत में दिलीप ट्रॉफी 2024 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंच सज चुका है, जिसमें 5 सितंबर को भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे।
- टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी इसका हिस्सा होंगे। लेकिन इससे पहले युवा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किसान (Ishan Kishan) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
- टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। युवा बल्लेबाज ने दिलीप ट्रॉफी के लिए भी अपना नाम दिया था। उनका चयन टीम डी में हुआ है।
टीम में वापसी करना हुआ मुश्किल
- लेकिन अब ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक इशान किशन का दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में खेलने पर सवालिया निशान बना हुआ है।
- खबर है कि उन्होंने खुद ही अपना नाम पहले मुकाबले से वापस ले लिया है। हालांकि, इस रिपोर्ट की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि उनके बाएं हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से उनका पहला मैच खेलना मुश्किल है।
- इस वजह से ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है। दरअसल, दलीप ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन किया जा सकता है।
करीब 10 महीने से Ishan Kishan है टीम से दूर
- बीसीसीआई अगले हफ्ते तक टीम की घोषणा कर सकती है। ऐसे में यदि ईशान किशन (Ishan Kishan) दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उन्हें IND vs BAN टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है।
- चेन्नई में खेले गए बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। भले ही पहली पारी में 114 रन जड़कर उन्होंने गदर मचा दिया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा था।
- इसलिए दलीप ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का सुनहरा मौका था। मालूम हो कि बीसीसीआई उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर चुकी है। लिहाजा, ईशान किशन का चोटिल होना उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
यह पढ़ें: युजवेन्द्र चहल के करियर का काल बना 23 साल का ये खिलाड़ी, 1 साल में रोहित-अगरकर की हो गया पहली पसंद