New Update
Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से 7 अगस्त तक 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. BCCI जल्द ही इस दौरे के लिए ऑफिशियली शेड्यूल का ऐलान कर सकता है. वहीं इस सीरीज के बाद सिंतबर में बांग्लादेश के साथ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन, इस दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत इन 5 प्लेयर्स को इस दौरे से भी बाहर किये जाएंगे. क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं?
Rohit Sharma-Virat Kohli समेत ये 5 खिलाड़ी होंगे बाहर
- टी20 विश्व कप जीतने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया है.
- युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान के रूप में चुना गया है और उन्होंने अपनी कप्तानी में पहला टी20 मुकाबला गंवा भी दिया है.
- इस दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इस महीने के अंत में श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करने हैं.
- लेकिन, उससे पहले स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर संशय बरकरार
- टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका के लिए उड़ान भरना है. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
- इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने की स्थिति क्लियर नहीं है. इसके साथ ही कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह, और जडे़जा को भी रेस्ट देने की खबरें सामने आ रही हैं.
- टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद रोहित-विराट को वनडे सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है.
- दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 के बाद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
- ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए सीनियर्स प्लेयर को तरोजाता होने का चांस देने की प्लानिंग की जा रही है. फिलहाल बीसीसीआई ने इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है.
WTC 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगी नजर
- भारतीय टीम ने साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं अगले साल ICC के 2 बड़े महा इवेंट खेले जाने हैं.
- ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर WTC 2025 के फाइनल और चैंपियन ट्रॉफी पर होगी.
- बता दें कि WTC 2025 का फाइनल जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा. जबकि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज फरवरी में हो सकता है.