New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनने में टीम इंडिया को 17 साल का वक्त लगा. लेकिन, अब युवा खिलाड़ियों के उम्मीद की जाएगी कि वह इंडिया को तीसरी बार विश्व विजेता बनाने में इतना समय ना लें.
बता दें कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन, वह अभी भी टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम के कप्तान है. मगर उन्हें इस समय इन दोनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. यह बात उनके फैंस को थोड़ा चुभ सकती है लेकिन, ये 3 कारण जानकर आप रोहित के संन्यास की मांग कर सकते हैं.
1. अपने रहते एक कप्तान तैयार करें
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- उनके इस फैसले की जमकर सराहना की जा रही है. इसके पीछे वजह यह कि लंबे समय से टी20 फॉर्मेट खेल रहे हैं.
- उनका मकसद था भारत को चैंपियन बनाना वो उन्होंने 7 वर्ल्ड कप खेलने के बाद कर दिखाया.
- अब उनके संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिल पाएगी.
- रोहित के पास ज्यादा समय नहीं बचा है वह आने वाले 1 से 2 सालों में वनडे और टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- यह बात सब अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोशिश रहनी चाहिए कि वह अपने रहते एक नए कप्तान को तैयार करें.
- जैसे धोनी ने अपनी लीडरशिप में विराट कोहली को कप्तानी के लिए तैयार किया था.
- रोहित की कप्तामी में पंत, हार्दिक, केएल राहुल, और जडेजा खेल रहे हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं.
2. खुद के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान दें
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 37 साल और 64 दिन के हो चुके है. अगले साल 30 अप्रैल को वह 37वें साल में प्रवेश कर जाएंगे.
- ऐसे में उन्हें बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए.
- ताकि वह खुद की बैटिंग पर भी ध्यान दें सके. रोहित शर्मा अच्छे बल्लेबाज है. उन्होंने अपनी छोटी- छोटी पारियों से टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई है.
- लेकिन, एशिया कप 2023, वनडे विश्व कप 2024 और टी20 विश्व कप 2024 छोटी पारियां खेलकर विकेट गंवाए हैं.
- ऐसे में उन्हें कैप्टेंसी को अलविदा कह कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए ताकि फैंस को बड़ी पारियां देखने को मिल सके.
3. ताकि भारत का हाल श्रीलंका जैसा न हो
- रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में कोई सीनियर खिलाड़ी नहीं बचेगा.
- जिन्हें विश्व भर में खेलने का अधिक अनुभव हो. लेकिन, जब तक ये दोनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट भारत के लिए खेल रहे हैं.
- इन दोनों प्लेयर्स की पूरी कोशिश होनी चाहिए कि वह अपने अंडर खेल रहे युवा खिलाड़ियों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार करें.
- बता दें कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका में खराब प्रदर्शन के बाद सीनियर्स प्लेयर्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया था.
- जिसके बाद दोनों टीमों की हालात क्या वह पूरे क्रिकेट जगत को पता है वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए
- वहीं श्रीलंका टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 तक का सफर तय नहीं कर सकी. भारत को भविष्य में ऐसी कंडीशन का सामना ना करना पड़े.
- उसके लिए अभी से तैयार रहना होगा.
यह भी पढ़े: “भारत राजी होगा नहीं तो…”, पाकिस्तानी दिग्गज ने BCCI को दी गीदड़भभकी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद पर दिया बयान