वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली शर्मनाक हार का इन 3 खिलाड़ियों को लगा गहरा सदमा, तीनों फॉर्मेट से अचानक किया संन्यास का ऐलान!

Published - 20 Nov 2023, 11:10 AM

Due to the defeat in the World Cup 2023 these 3 players can announce their retirement from Team Indi...

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारत को हराकर खिताब जीता है. मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 241 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया और भारत से 6 विकेट से मैच हार गई.

फाइनल मुकाबले में हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस सदमे में हैं. इस हार से कुछ खिलाड़ियों का दिल भी टूट होगा. ऐसे में संभावना है कि वह जल्द ही तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. आइए आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मेगा टूर्नामेंट में हार के बाद संन्यास ले सकते हैं.

ये 3 खिलाड़ी World Cup 2023 फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें कि मोजाद टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद अविश्वसनीय था. उन्होंने 11 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 597 रन बनाए. इस दोरान उन्होंने बेहतरीन कप्तानी भी की. लेकिन फाइनल में वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं. दूसरी बात ये कि वो 36 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनके पास खेलने के लिए बहुत कम क्रिकेट बचा है. अब वह आने वाले मैचों में कम ही नजर आएंगे. ऐसे में संभावना है कि वह संन्यास ले सकते हैं.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan (9)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल में हार के बाद शिखर धवन भी तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें कि वह मौजूदा टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं ने युवाओं को मौका दिया. इस दोरान युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. ऐसे में संभावना है कि अब वह शायद ही टीम इंडिया में नजर आएंगे.

आपको बता दें कि धवन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था. तब से वह टीम से बाहर हैं. अब ऐसी संभावना है कि वह जल्द ही तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 खेले हैं. इनमें उन्होंने क्रमश: 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं.

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

रोहित शर्मा और शिखर धवन के अलावा दिनेश कार्तिक भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल के बाद तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें कि कार्तिक मौजूदा टूर्नामेंट का भी हिस्सा नहीं थे. वह वर्तमान में 38 वर्ष के हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था. इसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं हैं.

इस टूर्नामेंट में उनका बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इसके बाद उन्हें आने वाले किसी भी मैच में मौका नहीं दिया गया. अब ऐसी संभावना है कि वह जल्द ही तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें कि कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1025, 1752 और 686 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट बाहर, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

Tagged:

Dinesh Karthik shikhar dhawan Rohit Sharma World Cup 2023 team india ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.