हाथ ना मिलाने वाले विवाद के चलते पाकिस्तान एशिया कप से लेगी नाम वापस, टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ अपने मुल्क लौटेंगे पड़ोसी

Published - 15 Sep 2025, 05:56 PM | Updated - 15 Sep 2025, 06:01 PM

Your Parag   Pakistan ,Asia Cup 2025, India vs Pakistan , ind vs pak raph Text 2025 09 15T172949 573

Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया। भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। लेकिन इस मैच से ज़्यादा चर्चा मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की हरकत को लेकर हो रही है।

अब इस मामले को लेकर खबर यह है कि मैच में हुई अपनी बेइज्जती के चलते पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकता है। इस मामले कि विस्तार से जानकारी देते हैं।

टीम इंडिया ने Pakistan खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया

मैच खत्म होते ही भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर एक कतार में खड़े थे। लेकिन भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तानी (Pakistan) खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को तैयार नहीं हुआ। आमतौर पर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए।

सलमान अली भी पुरस्कार समारोह में नहीं आए

यही नहीं, हाथ न मिलाने की घटना के बाद, पाकिस्तानी (Pakistan) कप्तान भारत की जीत के बाद पुरस्कार समारोह में भी शामिल नहीं हुए। उनकी जगह मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि मैच के बाद भारतीय टीम का व्यवहार निराशाजनक था। हम मैच के बाद हाथ मिलाने और दोस्ताना बातचीत करने के लिए उत्सुक थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पाकिस्तान अपना नाम वापस ले सकता

अब एशिया कप मैच में हुई घटना पर पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकता है। दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) अपना नाम क्यों वापस ले सकता है? इसकी तैयारियाँ कुछ महीने पहले खेले गए WCL इवेंट से जुड़ी हैं, जहाँ इंग्लैंड में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तानी दिग्गजों के खिलाफ खेलने से पूरी तरह इनकार कर दिया था।

आपको बता दें कि WCL में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार भिड़ंत होनी थी। एक बार ग्रुप स्टेज में और एक बार सेमीफाइनल में, लेकिन भारतीय दिग्गजों ने दोनों में खेलने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें : तिलक वर्मा को मिला बड़ा तोहफा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सौंपी बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी, टीम में इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

WCL में पाकिस्तान के खेलने पर प्रतिबंध

WCL में भारतीय दिग्गजों द्वारा लिए गए इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया है। इसी के चलते, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी, जो एशियाई क्रिकेट परिषद के वर्तमान प्रबंध निदेशक भी हैं, ने पाकिस्तान (Pakistan) को WCL में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में इस तरह का व्यवहार करने के बाद भी भारत को कोई सज़ा नहीं दी गई।

साथ ही, उन्हें अलग से तरजीह दी जा रही है। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान को WCL में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। यानी अब वे अगले साल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह भविष्य में WCL में भागीदारी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहा है। उनका कहना है कि वे अपने खिलाड़ियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दे सकते जहाँ राजनीति खेल भावना पर हावी हो रही हो।


यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए कतार में थे खड़े, ठीक उन्हीं के सामने कोच गंभीर ने दरवाजा करवाया बंद, VIDEO वायरल

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan pakistan Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

मैच खत्म होने के बाद, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर उनसे हाथ मिलाने के लिए कतार में खड़े थे। भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

चूंकि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के भी प्रमुख हैं, इसलिए यह संभावना है कि वे भारतीय खिलाड़ियों पर कोई कार्रवाई करें। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।