Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल ने दूसरे और पांचवे टेस्ट मैच में शानादर शतक जमाया. इस सीरीज़ से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill)लगातार फ्लॉप हो रहे थे. हालांकि अब उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली है और बेहतरीन कमबैक किया है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 110 रनों की पारी खेली थी. अब उनकी शतकीय पारी से टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल हो सकती है. कौन हैं वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
पृथ्वी शॉ
खराब फॉर्म से टीम इंडिया से बाहर हुए पृथ्वी शॉ फिलहाल रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग ले रहे हैं. साल 2023 में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेलने वाले शॉ बीते साल इंग्लैंड में घरेलू टूर्नामेंट मे हिस्सा ले रहे थे, लेकिन उन्हें पैर की चोट के कारण 5 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर रहना पड़ा. हालांकि अब उनकी वापसी मुश्किल होने वाली है, क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill)अपनी जगह को भारतीय टेस्ट टीम में पक्की कर चुके हैं.
शॉ के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में खेले गए 5 मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में उन्होंने बंगाल के खिलाफ 35 रन बनाए, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और छत्तसगढ़ के खिलाफ 159 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा के खिलाफ भी उन्होंने 87 रनों की पारी खेली थी.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरूआती दो मैच के लिए हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्होंने दोनों ही मैच में निराश किया. अय्यर ने पहले मैच में 13 और 35 रनों का योगदान दिया, जबकि दूसरे मुकाबले में भी उनका बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने 29 और 27 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्हें आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया.
फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लिया. तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने केवल 3 रन बनाए और क्लीन बोल्ड हो गए थे. उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में उनका वापसी का रास्ता काफी कठिन होने वाला है. अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच में 36.86 की औसत के साथ 811 रनों को अपने नाम किया था.
संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन फिलहाल अब तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में वे लगातार केरल की ओर से हिस्सा लेते हैं. संजू की कोशिश रहती है कि वे जल्द ही रेड बॉल क्रिकेट में भारत की ओर से डेब्यू करें. लेकिन अब तक वे चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित नहीं कर पाए हैं.
गिल के शतक के बाद संजू सैमसन के लिए टीम इंडिया में डेब्यू करने की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 4 मैच में केवल एक ही अर्धशतक अपने नाम किया है. उन्होंने छत्तिसगढ़ के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली थी. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 108 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो