Riyan Parag की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका
Riyan Parag की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

3. क्रुणाल पांड्या

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का है. क्रुणाल करीब 3 सालों से टीम में वापसी की राह देख रहे हैं. मगर, उनकी यह ख्वाहिश अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. बता दें कि क्रुणाल पांड्या को टीम इंडिया में इस लिए शामिल किया था कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में टीम को संतुलन प्रदान करते हैं.

आईपीएल में में उन्हें दनादन विकेट लेते हुए देखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी क्रुणाल ने 15 विकेट चटकाई है. मगर, रियान पराग (Riyan Parag) जिस तरह से गेंद को स्पिन कराते हैं वह भविष्य में भारत के लिए एक प्रोपर स्पिनर ऑल राउंडर साबित हो सकते हैं. अगर रियान बल्ले और गेंद से ऐसे ही कमाल करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब क्रुणाल पांड्या को संन्यास का ऐलान करना पड़ जाए.

यह भी पढ़े: जिसे समझा था नालायक, वही निकला खलनायक, मुश्किल समय में श्रीलंका के खिलाफ अकेले बचाई टीम इंडिया की लाज

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...