रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Riyan Parag की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका

Riyan Parag: भारतीय खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) को घरेलू और आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. उन्होंने आईपीएल 2024 के एक सीजन में आक्रमक बैटिंग करते हुए 500 से अधिक रन कूटे. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया.

हालांकि, वह इस दौरे पर बल्ले के साथ कुछ खास नहीं दिखा पाए. लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली. उन्होंने 8 गेंदों में 5 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. रियान गेंदबाजी में काफी संतुलित नजर आए. उन्होंने गेंद को स्पिन भी कराया. उनके इस प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों का टी20 करियर खतरे में पड़ता दिख रहा है.

1. आर अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन मैदान से बाहर चल रहे हैं. टी20 में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद होते दिख रहे हैं. उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. टी20 विश्व कप 2024 में भी अश्विन को नहीं चुना गया.

अब रियान पराग (Riyan Parag) ने अच्छी गेंदबाजी कर उनकी टेंशन और बढ़ा दी है. अश्विन को बैटिंग करने की वजह से मौके मिल जाते थे. जबकि वह गेंदबाजी में भी अपना सहयोग देते थे. लेकिन, रियान पराग टी20 में शानदार गेंदबादी कर अश्विन का वापसी पर ग्रहण लगा दिया है.

 2. वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के स्पिर ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में स्क्वाज का हिस्सा है. लेकिन, उन्हें पहले मैच की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. आगामी बचे 2 मैचों में सुंदर को शामिल किए जाने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

कप्तान सूर्यकुमार यादव को रियान पराग (Riyan Parag) के रूप में एक अच्छा विकल्प मिल गया है. पराग धाकड़ बल्लेबाजी के साथ साथ टी20 में 4 ओवर करने की भी क्षमता रखते हैं. यह बात उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में शानदार गेंदबाजी से साबित कर दी है. रियान भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर की तरह गेंद और बल्ले से सहयोग देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.

3. क्रुणाल पांड्या

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का है. क्रुणाल करीब 3 सालों से टीम में वापसी की राह देख रहे हैं. मगर, उनकी यह ख्वाहिश अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. बता दें कि क्रुणाल पांड्या को टीम इंडिया में इस लिए शामिल किया था कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में टीम को संतुलन प्रदान करते हैं.

आईपीएल में में उन्हें दनादन विकेट लेते हुए देखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी क्रुणाल ने 15 विकेट चटकाई है. मगर, रियान पराग (Riyan Parag) जिस तरह से गेंद को स्पिन कराते हैं वह भविष्य में भारत के लिए एक प्रोपर स्पिनर ऑल राउंडर साबित हो सकते हैं. अगर रियान बल्ले और गेंद से ऐसे ही कमाल करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब क्रुणाल पांड्या को संन्यास का ऐलान करना पड़ जाए.

यह भी पढ़े: जिसे समझा था नालायक, वही निकला खलनायक, मुश्किल समय में श्रीलंका के खिलाफ अकेले बचाई टीम इंडिया की लाज

r ashwin Washington Sundar Krunal Pandya Riyan Parag