इग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ते ही जायसवाल ने बर्बाद किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में नहीं आएंगे नजर

Published - 19 Feb 2024, 06:59 AM

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में बैक टू बैक 2 बार दोहरा शतक जड़ दिया है. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 209 और राजकोट मेंउनके बल्ले से नाबाद 214 रनों की विशाल पारी देखने को मिली. यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया में उनकी जगह स्थान बनती दिख रही है. जिसकी वजह से इन 3 खिलाड़ियों को भारी नुकसान उठना पड़ सकता है. आइए जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साल 2018 से ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) के रूप में भारत को एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मिल गया है जो शिखर के अंदाज में ताबड़तोड़ रन बनाने का माद्दा रखता है. ऐसे में शिखर की वापसी का कोई चांस बनता नहीं दिख रहा है. धवन का करियर अपने अंतिन पड़ाव से गुजर रहा है. वह कभी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं

शिखर धवन भारत के लिए 34 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 58 पारियों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक, और 5 अर्धशतक देखने को मिले और उनका बेस्ट स्कोर 190 रन का था. वहीं, वनडे करियर में धवन ने 164 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत, और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं.

2. मयंक अग्रवाल

Mayank Agrawal
Mayank Agrawal

टीम इंडिया के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी टेस्ट क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. जिसमें से एक साउथ अफ्रीका जबकि दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ आया था. लेकिन, अग्रवाल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से उनकी वापसी नहीं हो पा रही है.

वहीं यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) उनके करियर में रौदा बनते दिख रहे हैं. बता दें कि मयंक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.33 के औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं.

3. ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj gaikwad

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का सपना देख रहे ऋतुराज गायकवाड़ का है. गायकवाड़ ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 में पहला मैच खेला था. जबकि अगले साल ही उन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. करीब 3 साल पूरे होने को जा रहे हैं. लेकिन, उनका सफेद जर्सी में खेल पाने का सपना अभी अधूरा ही है.

माना जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चुना जा सकता है. लेकिन, यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) को इस सीरीज में मौका मिला. उन्होंने इस अवसर को पूरा फायदा उठाया और बैक टू बैक 2 दोहरे शतक ठोक दिए. इस प्रारूप में एंट्री पाने के लिए ऋतुराज को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: “अभी कोई चिंता नहीं”, 434 रनों की हार के बाद भी नहीं बदले बेन स्टोक्स के तेवर, आखिरी 2 मैच को लेकर दी धमकी

यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने फिर की ओछी हरकत, जो रूट जैसे महान खिलाड़ी का इन खराब शब्दों में उड़ाया भद्दा मजाक

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर