IND vs ZIM सीरीज शुरू होने से 4 दिन पहले ही टीम इंडिया को लगा झटका, एक साथ ये 5 खिलाड़ी स्क्वॉड से हुए बाहर
Published - 02 Jul 2024, 07:59 AM

Table of Contents
IND vs ZIM: टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 1 जुलाई सोमवार की शाम शुभमन गिल की अगुआई में भारत की टीम का स्क्वाड भी रवाना कर दिया है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज 6 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
लेकिन सीरीज शुरू होने से 4 दिन पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। जिम्बाब्वे दौरे से अचानक पांच खिलाड़ियों के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं?
IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम इंडिया से 5 खिलाड़ी बाहर!
- बता दें कि जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
- इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए 5 खिलाड़ियों को भी भारत की टीम में चुना गया है।
- इसमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, खलील अहमद का नाम शामिल है।
- इन पांच खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
- दरअसल, आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी देश वापस नहीं लौट पाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया बारबाडोस में तूफान बेरिल में फंसी हुई है।
बारबाडोस में आए तूफान में फंसे खिलाड़ी
- तूफान बेरिल के आने की वजह से बारबाडोस में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। साथ ही निजी विमानों पर भी रोक लगा दी गई है।
- यानी पूरे इलाके में लॉकडाउन जैसा माहौल है। यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत 70 लोग वहां फंसे हुए हैं।
- इनमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, खलील अहमद का नाम शामिल है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ(IND vs ZIM) भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
- हालांकि, बीसीसीआई जल्द से जल्द खिलाड़ियों को वहां से निकालने की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी हालात ठीक नहीं हैं।
प्लेइंग 11 बनाना होगा मुश्किल
- आपको बता दें कि अगर ये 5 खिलाड़ी नहीं पहुंच पाते हैं तो सिर्फ 10 खिलाड़ी ही जिम्बाब्वे के खिलाफ(IND vs ZIM) भारतीय टीम में बचेंगे। ऐसे में प्लेइंग इलेवन भी नहीं बन पाएगी।
- अगर बारबाडोस से जल्द ही कोई अच्छी खबर नहीं आती है तो हो सकता है कि कुछ और खिलाड़ियों को अचानक टीम के स्क्वॉड में शामिल कर जिम्बाब्वे भेज दिया जाए।
- हालांकि, इस तरह की बातों पर कयास लगाना शायद जल्दबाजी होगी। क्योंकि अभी कुछ घंटों का इंतजार करना चाहिए।
- लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी नहीं आ पाते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई आने वाले दिनों में जिम्बाब्वे सीरीज के लिए क्या घोषणा करती है।
IND vs ZIM जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे
ये भी पढ़ें: बुमराह भी टी20 क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास, वसीम अकरम से भी खतरनाक ये गेंदबाज करेगा जस्सी को रिप्लेस
Tagged:
Shivam Dube Sanju Samson yashasvi jaiswal team india IND vs ZIM