शुभमन गिल की वजह से टीम इंडिया में मौका पाने को तरस जाएंगे ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो 8 मैच में ठोक चुका है 902 रन
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नरायण जगदीशन

शुभमन गिल की वजह से टीम इंडिया में मौका पाने को तरस जाएंगे ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो 8 मैच में ठोक चुका है 902 रन

तमिलनाडु के 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ नरायण जगदीशन ने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ तीहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 321 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने रेलवे के खिलाफ भी 245 रनो की पारी खेली थी. उम्मीद थी कि जगदीशन को भारतीय टीम में जगह मिलेगी.

लेकिन गिल के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उनका रास्ता भारतीय टीम में फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. जगदीशन ने सीज़न में खेले गए 9 मैच की 13 पारियों में 74.18 की औसत के साथ 816 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान जगदीशन ने 1 तीहरा शतक,1 दोहरा शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया है.

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse