शुभमन गिल की वजह से टीम इंडिया में मौका पाने को तरस जाएंगे ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो 8 मैच में ठोक चुका है 902 रन
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद शानदार वापसी की है. उन्होंने दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली. इसके बाद इग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवे मुकाबले की पहली पारी में भी उन्होंने शानदार शतक जमाया. गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि गिल के शानदार प्रदर्शन से अब 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में डेब्यू करना मुश्किल हो गया है. ये खिलाड़ी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनाना काफी कठिन होने वाला है.

रिकी भुई

Ricky Bhui

आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज़ रिकी भुई (Ricky Bhui) का लिस्ट में पहला नाम आता है. वे लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें अब तक भारतीय टीम में खेलेने का मौका नहीं दिया गया है. इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने कई उत्कृष्ट पारियां खेली थी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले मैच में बंगाल के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी.

इसके बाद असम के खिलाफ 125, छत्तिसगढ़ के खिलाफ भी उन्होंने 120 रनों की पारी खेली थी. बाद में उन्होंने यूपी के खिलाफ भी दूसरी पारी में 129 रन बनाए थे. इसके बावजूद रिकी को भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा. भुई अब तक रणजी 2023-24 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर 1 पर है. उन्होंने 75.16 की औसत के साथ 902 रन बनाए हैं. इसके बाद भी उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल होगा.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse