टीम इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज के शुरु हुए बुरे दिन, गिल-यशस्वी मिलकर खा गए करियर, संन्यास लेने को किया मजबूर
Published - 07 Feb 2024, 06:00 AM

Table of Contents
Shubman Gill: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जाता है. दाएं हाथ बल्लेबाज गिल और बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने अपने छोटे से करियर में इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि इन दोनों को रोहित शर्मा के बाद तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के ओपनर के रुप में देखा जाने लगा है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) तीनों फॉर्मेट खेलते हैं जबकि जायसवाल का वनडे में डेब्यू बाकी है. लेकिन वे जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, जल्द ही वनडे में भी उनका डेब्यू हो सकता है. इन दोनों ओपनर्स ने मिलकर एक ऐसे प्रतिभावान और बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के करियर पर ग्रहण लगा दिया है जिसमें रोहित शर्मा का अक्स देखा जाता है.
Shubman Gill और जायसवाल की वजह से नहीं मिल रहे मौके
24 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 2019 में डेब्यू किया था जबकि 22 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 2023 में डेब्यू किया था. 2023 दोनों ही खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रहा और इसी वजह से इन्ही के टक्कर के तीसरे ओपनर 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बेहद कम मौके मिले. टीम में होने के बावजूद उन्हें सिर्फ दर्शक बनकर मैच देखना पड़ा.
ओपनर होना बनी समस्या
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Ruturaj-Gaikwad-1.webp)
गायकवाड़ को भारतीय टीम में मौका न मिलने का सबसे बड़ा कारण उनका ओपनर होना है. टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं तो टी 20 में शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ. वहीं वनडे में गिल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं. ऐसे में तीनों ही फॉर्मेट में ओपनर गायकवाड़ को जगह नहीं मिल रही. वे टीम में तभी होते हैं जब गिल को रेस्ट दिया जाता है.
इंजरी ने बढ़ाई मुश्किल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Ruturaj-Gaikwad-1.jpg)
भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौके दे न दे लेकिन उनकी क्षमता पर भरोसा करता है. यही वजह रही कि साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए उनका चयन हुआ था लेकिन इंजरी की वजह से वे स्कवॉड से बाहर हो गए. इंजरी ने ही उन्हें इंग्लैंड दौरे से भी बाहर किया है.
अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एशियन गेम्स में गोल्ड दिला चुके और टी 20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगा चुके गायकवाड़ ने अपने करियर की शुरुआत 2021 में की थी. वे अबतक 6 वनडे में 1 अर्धशतक लगाते हुए 115 और 19 टी 20 में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 500 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को रणजी खेलने में आती है शर्म, खराब फॉर्म के बाद भी दूसरे प्लेयर्स की खा रहे हैं जगह
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?