T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम ने अभी से कमर कस ली है. टी20 विश्व कप से पहले भारत में इन दिनों IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें इंजरी के बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल और सुर्यकुमार यादव दैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. लेकिन, इन प्लेयर्स की वापसी के बावजूद एक भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से IPL में महफिल लूट ली है. पूर्व खिलाड़ी भी इस प्लेयर को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करने की चयनकर्ताओं से अपील कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन है वह धुरंधर खिलाड़ी पंत और सूर्या के लिए खतरा साबित हो सकता है!
ऋषभ पंत और सूर्या के लिए खतरा बनेगा यह खिलाड़ी
- रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली भी उनके साथ नजर आ सकते हैं.
- उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी कर धीमे स्ट्राइक की गलत फेहमियों को भी दूर कर दिया है. वह जरूरत पड़ने पर इस फॉर्मेट में अपने गियर बदल सकते हैं.
- वहीं दूसरी ओर इंजरी के बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल और सुर्यकुमार यादव की वापसी हो चुकी है.
- इन प्लेयर्स को टी20 विश्व कप खेलने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन, IPL 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे (Shivam Dube) इन प्लेयर्स की जगह खतरे में डाल सकते हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए सहवाग ने शिवम दुबे के लिए उठाई आवाज
- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी.
- उन्होंने चयनकर्ताओ से अपील की है कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए शिवम दुबे के बारे में SRH vs CSK मैच के बाद बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा,
''दुबे जिस तरह की फॉर्म में हैं, टी20के लिए उनका टिकट पक्का होना चाहिए. उन्होंने कई खिलाड़ियों को दबाव में डाला है, चाहे वह श्रेयस अय्यर हों, केएल राहुल हों, सूर्यकुमार यादव हों. यहां तक कि ऋषभ पंत भी. दूसरों को अगर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनानी है तो अब लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा."
IPL में शिवम दुबे ने बल्ले से मचाया कहर
- शिवम दुबे (Shivam Dube) आईपीएल में CSK के लिए बतौर ऑल राउडर खेल रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में धमाका दिया है.
- हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 24 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्को की मदद से 45 रन ठोक दिए.
- जबकि गुजरात के खिलाफ 23 गेंदों में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. दुबे आपीएल में जिस तरह से बल्ला भांज रहे हैं. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है.