U19 खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी रोहित की सिफारिश पर टीम में मारे बैठा है कुंडली, हर मौके पर कटा रहा है नाक

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान आजकल मुश्किल भरे दिन चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में हाथ में आई जीत को गंवाना पड़ा. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टीम इंडिया की मुश्किल सबसे ज्यादा उस बल्लेबाज ने बढ़ाई है जिसने कुछ समय पहले तक खुद को एक भविष्य के बड़े बल्लेबाज की संभावना के रुप में साबित किया था. इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार उसे मौका दे रहे हैं.

Rohit Sharma की वजह से खेल रहा ये खिलाड़ी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम में टेस्ट फॉर्मेट में अगर संघर्ष कर रही है तो इसकी सबसे बड़ी वजह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें आराम देने या टीम से बाहर करने की जगह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर मौके दे रहे हैं. गिल के प्रति रोहित की ये नरमी टीम के लिए भारी पड़ रही है.

अहम मौकों पर बार-बार टीम इंडिया की नाक कटा रहे हैं गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज चल रही है इसलिए हम उन अहम टेस्ट मैचों की बात करेंगे जिनमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला नहीं चला. टेस्ट फॉर्मेट में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सबसे बड़ा मैच होता है. भारत ने शुरुआती दोनों WTC फाइनल (2021, 2023) खेले हैं. गिल दोनों मौकों पर मौजूद रहे लेकिन फ्लॉप रहे.

WTC फाइनल 2021 में 28, 8 और WTC फाइनल 2023 में 13 और 18 रन उनके बल्ले से निकले. इन दोनों फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप 2023 के फाइनल में भी वे सिर्फ 4 रन बना सके. इन असफलताओं के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भरोसा उनपर बरकरार है.

पिछली 12 पारियों में रहे फ्लॉप

Shubman Gill (10)
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubhman Gill) की टीम इंडिया में जगह को लेकर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पिछली 12 टेस्ट पारियों में उनके एक भी अर्धशतक नहीं है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रहा है. कप्तान रोहित शर्मा को चाहिए कि गिल को टीम से ड्रॉप करते हुए किसी दूसरे युवा इन फॉर्म बल्लेबाज को टीम में जगह दें. ये टीम और गिल दोनों के लिए अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट