Ravindra Jadeja के युग में इन 3 खूंखार ऑल राउंडर के साथ हुई नाइंसाफी, भारतीय कप्तान का भाई लिस्ट में शामिल
Ravindra Jadeja के युग में इन 3 खूंखार ऑल राउंडर के साथ हुई नाइंसाफी, भारतीय कप्तान का भाई लिस्ट में शामिल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों ही विभाग में भारत के सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं. वह बीच के ओवरों में गेंद से विकेट लेते हैं और बल्ले से निचले क्रम में फिनिश करते हैं. वह फील्डिंग में भी बेहतरीन योगदान देते हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में तरजीह मिलती है.

लेकिन जडेजा को तरजीह मिलने से तीन प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल हो गया. इन तीनों में से एक खिलाड़ी तो इतना शानदार है कि वह जड़ेजा से भी बेहतर है. लेकिन 37 साल के खिलाड़ी की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. आइए आपको उन 3 प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जडेजा की वजह से मौके मिलना मुश्किल हो गया है.

Ravindra Jadeja के कारण इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलता मौका

अक्षर पटेल

Axar Patel

टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है, जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने टीम को अपना 100 प्रतिशत दिया. लेकिन जब रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) टीम में होते हैं तो पटेल को नजरअंदाज कर दिया जाता है. ये पहली बार नहीं है ऐसा कई बार हो चुका है.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज हो या वर्ल्ड कप, ऐसा कई बार ऐसा हुआ है. क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि जडेजा और पटेल दोनों एक ही शैली के खिलाड़ी हैं, जिसके कारण इन दोनों को अक्सर एक साथ मौका नहीं मिलता है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि सिर्फ जड़ेजा को ही मौका मिलता है, जबकि पटेल को टीम प्रबंधन नजरअंदाज कर देता है.

31 साल के इस ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट, 57 वनडे और 52 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान अक्षर ने बल्ले से क्रमश: 1235, 499 और 250 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक समेत अगर गेंद से बात करें तो उन्होंने इन मैचों में क्रमश: 55, 60 और 49 विकेट लिए हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse