रविंद्र जडेजा के युग में इन 3 खूंखार ऑल राउंडर के साथ हुई नाइंसाफी, भारतीय कप्तान का भाई लिस्ट में शामिल

Published - 12 Mar 2024, 11:52 AM

Ravindra Jadeja के युग में इन 3 खूंखार ऑल राउंडर के साथ हुई नाइंसाफी, भारतीय कप्तान का भाई लिस्ट में...

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों ही विभाग में भारत के सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं. वह बीच के ओवरों में गेंद से विकेट लेते हैं और बल्ले से निचले क्रम में फिनिश करते हैं. वह फील्डिंग में भी बेहतरीन योगदान देते हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में तरजीह मिलती है.

लेकिन जडेजा को तरजीह मिलने से तीन प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल हो गया. इन तीनों में से एक खिलाड़ी तो इतना शानदार है कि वह जड़ेजा से भी बेहतर है. लेकिन 37 साल के खिलाड़ी की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. आइए आपको उन 3 प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जडेजा की वजह से मौके मिलना मुश्किल हो गया है.

Ravindra Jadeja के कारण इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलता मौका

अक्षर पटेल

Axar Patel

टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है, जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने टीम को अपना 100 प्रतिशत दिया. लेकिन जब रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) टीम में होते हैं तो पटेल को नजरअंदाज कर दिया जाता है. ये पहली बार नहीं है ऐसा कई बार हो चुका है.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज हो या वर्ल्ड कप, ऐसा कई बार ऐसा हुआ है. क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि जडेजा और पटेल दोनों एक ही शैली के खिलाड़ी हैं, जिसके कारण इन दोनों को अक्सर एक साथ मौका नहीं मिलता है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि सिर्फ जड़ेजा को ही मौका मिलता है, जबकि पटेल को टीम प्रबंधन नजरअंदाज कर देता है.

31 साल के इस ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट, 57 वनडे और 52 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान अक्षर ने बल्ले से क्रमश: 1235, 499 और 250 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक समेत अगर गेंद से बात करें तो उन्होंने इन मैचों में क्रमश: 55, 60 और 49 विकेट लिए हैं.

वाशिंगटन सुंदर

Washington Sundar

अक्षर पटेल के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी रवींद्र जड़ेजा की कप्तानी में टीम इंडिया (Ravindra Jadeja) में लगातार मौके नहीं मिल पाए हैं. आपको बता दें कि सुंदर को अब तक टीम इंडिया के लिए गिने-चुने मौके मिले हैं. लेकिन सुंदर ने इन्हें अच्छे से बुना है. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी की खास बात यह है कि वह ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं.

वह ऑफ स्पिन गेंद से भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट की ओर से कभी भी उनको प्राथमिकता नहीं मिलती. इनका चयन तभी होता, जब कोई बड़ा खिलाड़ी ना हो. लेकिन अगर इस खिलाड़ी को उचित अवसर मिले तो यह विश्व स्तरीय खिलाड़ी बन सकता है.

वाशिंगटन के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो सुंदर ने चार टेस्ट मैचों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं और छह विकेट लिए हैं. महज छह पारियों में उनके नाम तीन अर्धशतक भी हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार मैचों में 28.50 की औसत से 57 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 31 मैचों में 47 रन बनाए हैं और 25 विकेट लिए हैं.

क्रुणाल पंड्या

अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की वजह से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या को भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि क्रुणाल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर नाम कमाया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला.

भारतीय टीम में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं. अगर क्रुणाल को लगातार मौके मिले तो वह अच्छा खेल दिखा सकते हैं. लेकिन जडेजा के वजह से भारतीय टीम में उचित मौके नहीं मिल पाए है. पंड्या के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया में बहुत कम मौके मिले हैं.

आपको बता दें कि क्रुणाल ने भारत के लिए अब तक 5 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके बल्ले से 130 रन और 2 विकेट निकले हैं. टी20 में उनके नाम 124 रन हैं और 15 विकेट भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : PSL: पाकिस्तान में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने अंपायर से की बदतमीजी, सुनाई गई ऐसी सजा सारी जिंदगी रखेगा याद

Tagged:

Washington Sundar Krunal Pandya ravindra jadeja team india axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.