तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करते ही बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर, इस वजह से अब कभी नहीं पहना पाएगा टीम इंडिया की जर्सी

Published - 19 Aug 2023, 07:21 AM

तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करते ही बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर, इस वजह से अब कभी नहीं पहना पाएगा Te...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा किया था. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को टेस्ट में 1-0 से जबकि वनडे में 2-1 से हराया था. लेकिन टी 20 सीरीज में भारतीय टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. टी 20 सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

वेस्टइंडीज सीरीज इसीलिए भी याद की जाएगी क्योंकि इस सीरीज से कई खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस दौर पर तीनों ही फॉर्मेट में अपने करियर का आगाज करने वाले एक खिलाड़ी को अब शायद ही टीम इंडिया (Team India) की जर्सी मिले.

इस खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना कम

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और टी 20 में यशस्वी जायसवाल, टी 20 तिलक वर्मा जबकि टेस्ट, वनडे और टी 20 में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने डेब्यू किया था. यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का भविष्य तो उज्जवल लग रहा है लेकिन मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है और ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के साथ उनका करियर शुरु होते ही कहीं समाप्त न हो जाए.

ये रही वजह

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का करियर समाप्त होने की सबसे बड़ी वजह प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी तो तय थी और टीम इंडिया में (Team India) तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जगह पहले से ही तय है. चौथे तेज गेंदबाज के रुप में मुकेश कुमार अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री और ऑयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 में उनके प्रदर्शन ने मुकेश कुमार के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है.

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मुकेश कुमार को मौका न देकर लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया था और उन्होंने 2 विकेट लेकर अगले मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली. इसलिए अगले मैच में भी मुकेश कुमार को शायद ही मौका मिले. प्रसिद्ध कृष्णा का ये पहला टी 20 मैच था लेकिन वे पूर्व में 14 वनडे मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं.

प्रदर्शन से किया था प्रभावित

Mukesh kumar
Mukesh kumar

बिहार संबंध रखने वाले और बंगाल की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के लिए वेस्टइंडीज दौरा शानदार रहा था और उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया था. मुकेश ने टीम इंडिया (Team India) के लिए इस दौरे पर 1 टेस्ट में 2 विकेट, 3 वनडे में 4 विकेट और 5 टी 20 में 3 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ने कर दी भविष्यवाणी, बताया- कौन सी 2 टीमें खेलेंगी फाइनल

Tagged:

team india Mukesh Kumar Prasidh Krishna