रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलना मौका मिला है. जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों की उम्मीदों का बड़ा झटका भी लगा. ये दोनों मात्र ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिन्हें हिटमैन की कैप्टेंसी में खेलना का मौका नहीं मिल. वहीं इस लिस्ट में एक युवा खिलाड़ी का भी नाम शामिल है. जिसे कुछ मैच खिलाकर ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Rohit Sharma की कप्तानी में इस खिलाड़ी पर गिरी गाज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने शुरुआती 2 टेस्ट के लिए ही टीम का ऐलान किया था. जिसमें रजत पाटीदार और मुकेश कुमार समेत कुछ नए प्लेयर को मौका मिला तो कुछ को वापसी करने का मौका मिला. लेकिन, भारतीय प्लेयर शुरुआती दोनों मुकाबले में अपने प्रदर्शन से निराश किया.
जिसकी वजह आखिरी 3 टेस्ट मैचों से उनक खिलाड़ी का पत्ता साफ कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने 10 फरवरी की सुबह आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान कर दिया गया. वहीं टेस्ट में खराब फॉर्म से जुझ रहे श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन के चलते कटा पत्ता!
टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इग्लैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती 2 टेस्ट मैच में शामिल किया गया था. लेकिन, दोनों मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए. अय्यर ने हैदराबाद में खेले पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 35 और 13 रन बनाए.
जबकि विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 और दूसरी इंनिंग में 29 रन ही बना सकें. उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी 3 टेस्ट से अय्यर को बाहर कर दिया गिया. उनकी जगय रजत पाटीदार और सरफराज खान को स्क्वाड़ में बनाए रखा है.