Rohit Sharma: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. पल भर में मैच एक टीम के हाथ से निकलकर दूसरी टीम की झोली में चला जाता है. ऐसा सिर्फ मैच के दौरान नहीं होता है बल्कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ भी ऐसा होता है. अक्सर हम देखते हैं कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा खिलाड़ी अचानक फ्लॉप होना शुरु कर देता है और फिर टीम के लिए मुसीबत बन जाता है. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के साथ भी ऐसा ही हुआ है और अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ उसे प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
अर्श से फर्श पर पहुंचा इस खिलाड़ी का करियर
पिछले एक साल के दौरान सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा किसी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया तो वो थे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाला ये गेंदबाज पिछले 8 महीने के दौरान दो बार वनडे फॉर्मेट में दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बना है. इसी वजह से उनसे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में उम्मीद बढ़ गई थी लेकिन इस बड़े इवेंट में अबतक वे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के लिए मुसीबत साबित हुए हैं.
विकेट को तरसे सिराज
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट झटकने वाले सिराज (Mohammed Siraj) विश्व कप में अपना जादू नहीं दिखा पाए हैं. उनकी गेंदों पर रन तो पड़ ही रहे हैं वे विकेट लेने के लिए भी तरस गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्हें 1 विकेट मिला था लेकिन अफगानी बल्लेबाजों के सामने तो वे बिल्कुल ही फ्लॉर रहे और 9 ओवर में 76 रन लुटाने के बाद भी विकेट नहीं निकाल सके.
प्लेइंग XI से हो सकते हैं बाहर
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ बेहद निराश हैं. विश्व कप के सभी मुकाबले सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में कप्तान और कोच की जोड़ी महंगे साबित हो सिराज को प्लेइंग XI से बाहर कर उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बड़ी खुशबरी, ओलंपिक 2028 में हुई क्रिकेट की एंट्री, इस फॉर्मेट में खेले जाएंगे सभी मैच