दलीप ट्रॉफी के पहले 1 घंटे में खुल गई इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की पोल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Duleep Trophy 2024 के पहले 1 घंटे में खुल गई इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की पोल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय

Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश (IND vs  BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की शुरूआत होनी है. लेकिन, उससे पहले 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का आगाज हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे हैं.

टेस्ट सीरीज से पहले इस घरेलू टूर्नामेंट में भारतीय प्लेयर्स की अग्नी परीक्षा होनी है. लेकिन, 3 बड़े खिलाड़ियों की पोल खुल गई है. उन्होंने ओपनिंग मैच में ही खराब बल्लेबाज का मुजायरा पेश किया. आइए जानते हैं उन फ्लॉप प्लेयर्स के बारे में...

1. श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए. उसके बाद दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

ऐसे में एक सवाल सोशल मीडिया पर काफी पूछा जा रहा है कि क्या इस खराब फॉर्म के बावजूद श्रेयस अय्यर को भारत और बांग्लादेश (IND vs  BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल किया जाएगा या नहीं. बता दें गंभीर पहले ही साफ कह चुके हैं रन नहीं बनाने वाले प्लेयर्स की टीम में कोई जगह नहीं है.

2. देवदत्त पडीक्कल

भारत और बांग्लादेश (IND vs  BAN) के बीच खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के 24 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट में वापसी का मौका मिल सकता है. लेकिन, उससे पहले दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में अपने आप को साबित करना होगा.

बता दें कि देवदत्त पडिक्कल इंडिया डी का हिस्सा है. 5 सितंबर को इंडिया सी के खिलाफ खेले गए मैच में पडिक्कल का बल्ला नहीं चला. इस मैच में देवदत्त बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ऐसे में मुख्यचयनकर्ता उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से नजरअंदाज कर सकते हैं.

3. केएस भरत

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है. जिन्हें ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में टेस्ट टीम में कीपिंग करते हुए देखा गया. लेकिन, पंत की टीम में वापकी हो चुकी है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ केएस भरत का टेस्ट टीम में जगह बना पाना मुश्किल दिख रहा है.

भरत के पार टीम इंडिया में वापसी करने का मात्र एक ही मौका है. उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में रन बनाने होंगे. अगर वहअपने इस प्लान में सफल होते हैं तो उन्हें बैकअप कीपर के तौर पर स्क्वाड में जगह मिल सकती है. अन्यथा उनके कोई चांस नहीं दिख रहे है. बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 42 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए. इस फ्लॉप प्रदर्शन से उनका टीम में चुना जाना असंभव है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया से बाहर, अब दलीप ट्रॉफी में भी किया बेंच गरम, सिर्फ पानी पिलाने लायक बचा ये धाकड़ खिलाड़ी

KS Bharat IND vs BAN devdutt padikkal shreys iyer duleep trophy 2024