अफ्रीका के खिलाफ स्क्वॉड का ऐलान होने के 4 दिन बाद ही टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये 3 खिलाड़ी चोटिल होकर दौरे से हुए बाहर

Published - 05 Dec 2023, 08:22 AM

अफ्रीका के खिलाफ स्क्वॉड का ऐलान होने के 4 दिन बाद ही टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये 3 खिलाड़ी चो...

IND vs SA: टीम इंडिया 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके लिए बीसीसीआई ने 1 दिसंबर को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वनडे की कमान केएल राहुल को दी गई है, जबकि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी की कमान सौंपी गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA)टीम की घोषणा के 4 दिन बाद भारत को झटका लगा है. टीम के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. कौन ये खिलाड़ी आइये आपको बताते है...

IND vs SA: सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

Hardik Pandya And Rishabh Pant

मालूम हो कि पृथ्वी शॉ, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फिलहाल चोटिल हैं. इस वजह से इन तीनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनका बायां टखने में चोट आई थी . इस वजह से वह वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे . फिलहाल वह रिकवरी स्टेज पर हैं. उनकी अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA)टी20 में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है.

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत भी चोट की वजह से बाहर

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की बात करें तो ये दोनों भी इस समय चोटिल हैं. इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ(IND vs SA) सीरीज में टीम इंडिया में मौका भी नहीं मिला. बता दें कि ऋषभ पिछले साल दिसंबर में एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इस दौरान उन्होंने कई टूर्नामेंट मिस किए हैं. फिलहाल वह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ लंदन वनडे कैप के दौरान चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. उसके बाद से कोई मैच नहीं खेल रहे हैं. वह एनसीए में रिहैब से भी गुजर रहे हैं.

ऐसा रहा है अब तक तीनों खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय करियर

इसके अलावा अगर इन तीनों खिलाड़ियों के करियर की बात करें तो हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 करियर में खेले 92 मैचों में 139.83 की स्ट्राइक रेट और 25.43 की औसत से 1348 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 83 मैचों में 34.01 की औसत और 110.35 की औसत से 1348 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट से कुल 1769 रन बने हैं. टेस्ट फॉर्मेट में 11 मैचों की 8 पारियों में हार्दिक ने 31.29 की औसत से कुल 532 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने टी20 में 73, वनडे में 80 और टेस्ट फॉर्मेट में 17 विकेट लिए हैं. ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन बनाए. इसके अलावा पंत ने 30 वनडे मैचों में 865 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 987 रन बनाए हैं. इसके अलावा अगर पृथ्वी शॉ के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 वनडे मैचों में उनके नाम 189 रन हैं.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम ने जीत के साथ की शुरूआत, न्यूजीलैंड को रौंदकर रच दिया इतिहास

Tagged:

sa vs ind Prithvi Shaw hardik pandya team india IND VS SA rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.