टीम इंडिया (Team India) के कई खतरनाक खिलाड़ी इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2024 में वापसी के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। टूर्नामेंट में जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी उभरे जिन्होंने अपने फ्लॉप शो से भारतीय टीम प्रबंधन को और भी निराश किया। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लगातार खराब प्रदर्शन कर अपने लिए टीम (Team India) के सारे दरवाजे बंद कर लिए हैं। अब रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ भी इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद होने से नहीं बचा सकते।
इस गेंदबाज के लिए बंद हुए Team India के दरवाजे
भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया (Team India) के एक गेंदबाज ने अपने फ्लॉप शो से टीम प्रबंधन को खासा निराश किया है, जिसके बाद अब उसके लिए टीम के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की, जो अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सौराष्ट्र के लिए छह मुकाबले खेलते हुए उन्होंने आठ विकेट ही झटकाई हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
फ्लॉप प्रदर्शन के चलते कटा टीम से पत्ता
जयदेव उनादकट का टीम इंडिया (Team India) से पत्ता फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से कटा है। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनकी करीब दस साल बाद टीम में वापसी हुई। लेकिन वह टीम में अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहें।
उन्होंने चार टेस्ट मैच की सात पारियों में तीन विकेट झटकाई है। इसके अलावा आठ वनडे मैच में उनके नाम नौ विकेट हैं। वहीं, अब रणजी ट्रॉफी 2024 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ भी जयदेव उनादकट का समर्थन नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू