BCCI ने क्रिकेट में घरेलू सिस्टम को इतना मजबूत किया है कि टीम इंडिया (Team India) में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों की एक लंबी कतार लगी रहती है. लेकिन, सीनियर प्लेयर्स के चलते जूनियर्स को मौके नहीं मिल पाते हैं. फेवरेटिज्म की आड़ में कई टैलेंटेड खिलाड़ियों करियर तबाह हो गया. आइए हम आपको इस लेख में 3 ऐसे होनहार प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय टीम में खेलना डिजर्व करते हैं. लेकिन, ये 3 खिलाड़ी पक्षपात का शिकार हो रहे हैं.
1. पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया (Team India) के स्टाइलिश बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. कभी शॉ की तुलना भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी. लेकिन, आज यह टैलेंटेड खिलाड़ी वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है.
पृथ्वी शॉ पूरी तरह से एक परिपक्व बल्लेबाज है. तकनीकी रूप से पूरी तरह सक्षम है. आक्रामक बल्लेबाजी में महारथ हासिल है बता दें कि पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से 72, 97, 76 और 40 रन की पारी खेली, . लेकिन, चयनकर्ताओं ने मौका ना देकर इस प्लेयर का करियर तबाह सा कर दिया है.
2. टी नटराजन
टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ तेज गेंदबाज टी नटराजन ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. इस मैच में नटराजन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. यह मैच उनके टेस्ट किरयर के लिए आखिरी साबित हुआ.
वहीं वनडे में साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया और इसी साल अपने करियर आखिरी मैच इंग्लैंड के विरूद्ध खेला. टी नटराजन को महज 7 मैच खिलाकर ही चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा. अगर, मौके मिलते तो यह खिलाड़ी भविष्य में जसप्रीत बुमराह की तरह सफल गेंदबाज बन जाता. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका.
3. करूण नायर
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर का है. इस खिलाड़ी को लाल बॉल क्रिकेट में विशेष महारथ हासिल है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी मंझे हुए खिलाड़ी है. जिसकी वजह इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 60 से ऊपर का औसत है.
लेकिन, उन सब के बावजूद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा मौके नहीं मिल सके. लेकिन नायर अभी भी भारत के लिए टेस्ट खेलने का सपना देखते हैं. उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. जबकि 2 वनडे में 46 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के लिए खतरे की घंटी बना इस स्टार क्रिकेटर का भाई, बुची बाबू में गेंद-बल्ले से मचा दी तबाही